सहारनपुर। भीम आर्मी के चीफ और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad ) पर बुधवार शाम सहारनपुर के देवबंद में जानलेवा हमला हुआ। हमलावरों ने कई राउंड ताबड़तोड़ उनके ऊपर फायरिंग की, जिसमें एक गोली उनके कमर में लगी है, जबकि उनकी गाड़ी के शीशे टूट गए हैं। इस घटना के बाद आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।
पढ़ें :- UP News: कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर के आवास से चोरी, बेटे के ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में लिया, अरविंद राजभर ने कहीं ये बातें
विपक्षी दलों ने भी सराकर को इस घटना के बाद घेरा और प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए। इस बीच खबर आ रही है कि पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा हरी है। बताया जा रहा है कि हमला करने वाले आरोपियों तक पुलिस पहुंच गयी है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगा।
उनकी गिरफ्तारी के बाद ही साफ होगा कि आखिर उन्होंने चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad ) पर हमला क्यों किया? वहीं, आजाद से अस्पताल में मुलाकात करने के बाद सहारनपुर के एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने कहा कि आजाद की स्थिति स्थिर है। उन्हें अस्पताल से आज छुट्टी दे दी जाएगी। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।
तेहरवीं से लौट रहे थे चंद्रशेखर
बुधवार शाम चंद्रशेखर (Chandrashekhar Azad ) देवबंद की गांधी कॉलोनी निवासी अधिवक्ता अजय कुमार की माता की तेहरवीं में शामिल होने आए थे। शाम करीब साढ़े पांच बजे वह अपनी फॉर्च्यूनर कार से लौट रहे थे। उनके साथ कार में जिला पंचायत सदस्य कारी नौशाद और महक सिंह सहित कई पदाधिकारी भी बैठे थे। फ्लाईओवर के नीचे यूनियन तिराहे के पास कार सवार बदमाशों ने उनपर चार राउंड फायरिंग की, जिसमें एक गोली उनके पेट को दाईं ओर छूकर निकल गई, जिससे वह घायल हो गए। हाईवे पर फायरिंग से अफरा तफरी मच गई। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी ने ट्वीट कर हमले की निंदा की है।
पढ़ें :- यूपी में DGP की नियुक्ति मामले पर संजय सिंह का तंज, कहा-अमित शाह और सीएम योगी चाहते हैं अपना-अपना डीजीपी लाना