Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Seema Sachin Love Story : सपा सांसद एसटी हसन बोले- क्या है ये लव जिहाद, हनी ट्रैप या फिर पाक खुफिया एजेंसियों ने प्लांट किया है?

Seema Sachin Love Story : सपा सांसद एसटी हसन बोले- क्या है ये लव जिहाद, हनी ट्रैप या फिर पाक खुफिया एजेंसियों ने प्लांट किया है?

By संतोष सिंह 
Updated Date

 Seema Sachin Love Story : नोएडा में पाकिस्तानी से आई महिला सीमा और सचिन की अजब प्रेम की गजब कहानी के खासे चर्चे हैं, बताते हैं कि इस मामले में अब राजनीति का भी दखल हो गया है, इस मामले पर सपा सांसद एसटी हसन (SP MP ST Hassan) ने अपनी बात रखी है और उन्होंने लव जिहाद का शोर मचाने वालों से सवाल किया है। सांसद एसटी हसन ( MP ST Hassan)ने सवाल किया है कि दोनों की लव स्टोरी (Love Story) को क्या नाम देंगे, क्या ये लव जिहाद है या हनी ट्रैप, या फिर पाकिस्तान की खुफिया एंजेंसियों ने प्लांट किया है, ये उनका सवाल है।

पढ़ें :- Pakistan के पूर्व मंत्री ने सीमा हैदर का किया समर्थन, बोले- 'भारत में प्यार बहुत है, संदेह की नजरों से देखना गलत'

‘कहीं ना कहीं कहीं न कहीं चूक हो जाती है’

सांसद एसटी हसन ( MP ST Hassan)  ने बॉर्डर पर हुई चूक का मामला भी उठाया और कहा कि सीमा हैदर (Seema Haider) नेपाल के रास्ते से भारत आई है और इस सीमा की रखवाली बीएसएफ (BSF)के जांबाज जवान करते हैं और कहीं ना कहीं कहीं न कहीं चूक हो जाती है जिसका फायदा घुसपैठिए उठाते हैं।

सीमा हैदर के बच्चों को उसके बाप को दिए जाने की बात भी कही है

सपा सांसद हसन ( MP ST Hassan)   ने सीमा और सचिन की लव स्टोरी की हीर रांझा, लैला मजनूं और शीरीं फरहाद से तुलना भी की है, साथ ही एसटी हसन ने सीमा हैदर के बच्चों को उसके बाप को दिए जाने की बात भी कही है।

पढ़ें :- सीमा हैदर और सचिन मीणा को होगी जेल! हरकत में आयीं जांच एजेंसियां

सीमा हैदर के नाम से नहीं बल्कि सीमा सचिन या सीमा ठकुराइन के नाम से बुलाया जाए

अपने प्रेम की तलाश करते हुए सरहद पार पाकिस्तान से भारत पहुंचने वाली सीमा हैदर (Seema Haider)  पूरी तरह से हिंदू धर्म को अपना चुकी हैं। वह सचिन मीना और उनके परिवार के साथ रहते हुए काफी खुश हैं। साड़ी एवं लाल पटका पहनने से सीमा को कोई परहेज नहीं है। वह हिंदू धर्म के रीति-रिवाजों को सीख रही हैं। सीमा का कहना है कि सचिन से शादी के बाद वह पूरी तरह से सनातनी हो चुकी हैं। वह चाहती हैं कि उन्हें सीमा हैदर (Seema Haider)  के नाम से नहीं बल्कि सीमा सचिन या सीमा ठकुराइन के नाम से बुलाया जाए।

Advertisement