Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Prakash Chandra Dwivedi jeevan parichay : प्रकाश चंद्र द्विवेदी ने बांदा सदर सीट पर पहली बार खिलाया ‘कमल’

Prakash Chandra Dwivedi jeevan parichay : प्रकाश चंद्र द्विवेदी ने बांदा सदर सीट पर पहली बार खिलाया ‘कमल’

By संतोष सिंह 
Updated Date

Prakash Chandra Dwivedi jeevan parichay

Prakash Chandra Dwivedi jeevan parichay : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की बांदा सदर विधानसभा सीट (Banda Sadar Assembly seat of Uttar Pradesh) से बीजेपी (BJP) के टिकट पर प्रकाश चंद्र द्विवेदी (Prakash Chandra Dwivedi) पहली बार विधानसभा पहुंचे हैं। उन्होंने वर्ष 2017 में 17 वीं विधानसभा (17th Assembly) के हुए चुनाव से राजनीतिक क्षेत्र में सफलता प्राप्त की। उन्होंने युवावस्था से राजनीतिक सफर आरंभ कर दिया था।

पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक

प्रकाश चंद्र का परिवार व्यसाय व कृषि से है जुड़ा 

यूपी के बांदा जिले के खुरान्द क्षेत्र में जन्में प्रकाश चंद्र द्विवेदी ने स्नातक स्तर तक शिक्षा प्राप्त की है। इससे पहले वह पीसीएफ के चेयरमैन भी रह चुके हैं। इसके अलावा प्रकाश चंद्र द्विवेदी उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा के काफी करीब रह चुके हैं। प्रकाश चंद्र का परिवार व्यसाय व कृषि से जुड़ा रहा है।

ये है पूरा सफरनामा

नाम – प्रकाश चन्द्र द्विवेदी
निर्वाचन क्षेत्र – 235, जिला – बांदा,
दल – भारतीय जनता पार्टी |
पिता का नाम- रामयश द्विवेदी
जन्‍म तिथि- 14 अप्रैल, 1978
जन्‍म स्थान -छिबांव (बांदा)
धर्म -हिन्दू
जाति -ब्राह्मण
शिक्षा- स्नातक
विवाह तिथि -6 दिसम्बर, 2000
पत्‍नी का नाम -सरिता द्विवेदी
सन्तान- एक पुत्र, एक पुत्री
व्‍यवसाय -कृषि, व्यापार
मुख्यावास: ग्राम व पोस्ट- छिबांव, खुरहण्ड स्टेशन, जिला-बांदा, उ0प्र0।

पढ़ें :- पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले के साथ बड़ा हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बुलेरो

राजनीतिक योगदान
मार्च, 2017 सत्रहवीं विधान सभा के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित

बांदा विधानसभा सीट पर प्रकाश चंद्र द्विवेदी ने भाजपा का झंडा फहराया

बांदा विधानसभा क्षेत्र वर्ष 2008 से उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभाओं में से 235वें स्थान पर आती है। इस सीट पर अभी तक हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ने दो बार सफलता प्राप्त की है। एक बार बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी ने सफलता हासिल की है। परन्तु मोदी की लहर के चलते वर्ष 2017 में बांदा विधानसभा सीट पर प्रकाश चंद्र द्विवेदी ने भाजपा का झंडा फहराया है।

Advertisement