Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News : अतीक की गाड़ी पलटने को लेकर DGP, बोले- यूपी पुलिस की गाड़ियां नहीं पलटतीं, बल्कि पलटता है अपराधी

UP News : अतीक की गाड़ी पलटने को लेकर DGP, बोले- यूपी पुलिस की गाड़ियां नहीं पलटतीं, बल्कि पलटता है अपराधी

By संतोष सिंह 
Updated Date

Prayagraj News : यूपी (UP) में उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) के बाद माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। दरअसल, प्रयागराज पुलिस गुजरात के साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद (Atiq Ahmed) को यूपी लाने के लिए गई हुई है। जानकारी के मुताबिक, माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) से उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case)  में पूछताछ की जाएगी। साथ ही 2006 से जुड़े एक मामले में अतीक अहमद (Atiq Ahmed) को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसी के साथ यूपी (UP)  के डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान (DGP Devendra Singh Chauhan) ने अतीक अहमद (Atiq Ahmed)  की गाड़ी पलटने को लेकर बड़ा जवाब दिया है।

पढ़ें :- यूपी पुलिस पर भड़की केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल,बोलीं- गुंडे बेटी को उठा रहे, पिता को मारा, अभी तक नहीं हुई FIR,सो रहे हैं क्या?

चौहान ने कहा कि हमारी गाड़ियां नहीं पलटतीं बल्कि केवल अपराधी पलटता है।  साथ ही डीजीपी (DGP)  ने कहा कि माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed)  को गुजरात से यूपी इसलिए लाया जा रहा है ,क्योंकि उसको एक पुराने मामले में कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा। इसके अलावा डीजीपी (DGP)  ने यूपी पुलिस (UP Police) की सख्ती का बड़ा दावा करते हुए कहा कि हम जब जिसको चाहे अरेस्ट कर सकती है, कानून के कठघरे में खड़ा कर सकती है।

बता दें कि अतीक अहमद (Atiq Ahmed)  को प्रयागराज जेल में हाई-सिक्योरिटी बैरक में आइसोलेशन में रखा जाएगा। साथ ही उनके सेल में सीसीटीवी कैमरा होगा। जेल कर्मचारियों को उनके रिकॉर्ड के आधार पर चुना और तैनात किया जाएगा, उनके पास बॉडी वियर कैमरे होंगे। प्रयागराज जेल कार्यालय और जेल मुख्यालय वीडियो वॉल के माध्यम से चौबीसों घंटे निगरानी करेगा।  प्रयागराज जेल में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए डीआईजी को जेल मुख्यालय भेजा जा रहा है।

अगर हमारे ऊपर कोई गोली चलाएगा तो हम इसका जवाब गोली से ही देते हैं  : डीजीपी

इसी के साथ डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान (DGP Devendra Singh Chauhan)  ने कहा कि आरोपी को हमें कब और कैसे गिरफ्तार करना है यह हमारी रणनीति का हिस्सा है? यूपी पुलिस (UP Police) की एनकांउटर प्रणाली को लेकर डीजीपी (DGP) ने  कहा कि यह हमारी ट्रेनिंग है कि अगर हमारे ऊपर कोई गोली चलाएगा तो हम इसका जवाब गोली से ही देते हैं साथ ही कहा कि यूपी पुलिस की नींव मजबूत है। अपराधियों के जेल में बनने वाले षड़यंत्र को लेकर डीजीपी (DGP)  ने कहा कि हम उस प्लानिंग को विफल कर देते हैं, कभी कभार इसके बारे में  हम जाहिर नहीं करते हैं।

पढ़ें :- UP by-election : यूपी पुलिस पर आग बबूला सपा सांसद लालजी वर्मा, वापस की सुरक्षा, बोले- लाल पर्ची देकर डराया जा रहा है मतदाताओं को
Advertisement