Pro Kabbadi League : प्रो कबड्डी लीग 2 साल बाद एक बार फिर शुरू होने जा रही है। इसमें 12 टीमें हिस्सा लेंगी। कोविड महामारी के कारण दो साल के अंतराल के बाद, प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) 2021-22 सीज़न 22 दिसंबर से शुरू होगा। अक्टूबर 2019 के बीच आयोजित पिछले संस्करण के 20 महीने से अधिक समय के बाद, प्रो कबड्डी एक और पूर्ण सत्र के लिए वापसी करने के लिए तैयार है।
पढ़ें :- BCCI New Secretary : अगले बीसीसीआई सचिव के नाम को लेकर सस्पेंस हुआ खत्म! जय शाह की जगह लेंगे पूर्व केंद्रीय मंत्री के बेटे
बेंगलुरु के शेरेटन ग्रैंड व्हाइटफ़ील्ड होटल एंड कन्वेंशन सेंटर के बंद दरवाजों के पीछे मुकाबलों का आयोजन होगा। आयोजन स्थल को एक एकीकृत और सुरक्षित बायो-बबल में बदल दिया गया है और आगामी सत्र के सभी मैच वहीं होंगे।
पीकेएल के आठवें सीजन में 12 टीमें होंगी- यूपी योद्धा, यू मुंबा, तमिल थलाइवाज, तेलुगु टाइटन्स, पुनेरी पलटन, पटना पाइरेट्स, गुजरात जायंट्स, हरियाणा स्टीलर्स, बेंगलुरु बुल्स, बंगाल वॉरियर्स, दबंग दिल्ली केसी और जयपुर पिंक पैंथर्स। प्रतिष्ठित ट्रॉफी के लिए आपस में मुकाबला करेंगी।
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के कई चैनल्स पर मैच के लाइव टेलीकास्ट होंगे। इनमें स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगु, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, स्टार स्पोर्ट्स कन्नड़ चैनल शामिल हैं।