नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( CM Arvind Kejriwal) की पत्नी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दिल्ली की एक कोर्ट ने सीएम केजरीवाल की पत्नी को नोटिस जारी किया है। मामला दो विधानसभा के वोटर आईडी कार्ड से जुड़ा हुआ है। भाजपा के नेता हरीश खुराना की एक याचिका पर सुनवाई करते हुए मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अरजिंदर कौर ने अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) को यह समन जारी किया है।
पढ़ें :- केजरीवाल की उत्तराधिकारी दिल्ली की नई सीएम आतिशी कैसे चढ़ीं सफलता सीढ़ियां? जानें अब तक का राजनीतिक सफर
भाजपा नेता ने अपनी आरोप लगाया है कि सीएम की पत्नी ने आरपी एक्ट का उल्लंघन किया है। हरीश खुराना ने दावा किया था कि सुनीता केजरीवाल के पास दो वोटर आईडी कार्ड हैं। एक साहिबाबाद विधानसभा और दूसरा आईडी कार्ड चांदनी चौक विधानसभा से है। अगर इस मामले में सुनीता दोषी पाई जाती हैं तो उन्हें दो साल की सजा हो सकती है। आरपी एक्ट के तहत कोई भी नागरिक एक से ज्यादा विधानसभा में नामांकन नहीं करा सकता है।