मुंबई: बॉलीवुड हीरो के साथ साथ आम जनता के रियल हीरो सोनू सूद (Sonu Sood) के घर बीते दिन आयकर विभाग ने छापेमारी की थी।दरअसल, बुधवार सुबह 6 बजे से जारी कार्रवाई करीब देर रात तक करीब 20 घंटे चली। आयकर विभाग (Income tax department) ने सोनू सूद (Sonu Sood) के घर, ऑफिस और होटल सहित 6 ठिकानों पर एक साथ छापा मारा था। वहीं अब इनकम टैक्स (Income Tax) का सर्वे खत्म हो चुका है और इनकम टैक्स के सभी अधिकारी एक-एक कर निकल चुके हैं।
पढ़ें :- Pakistani Father Son Amazing Dance: बॉलीवुड के गाने पर बाप-बेटे की जोड़ी ने किया धुआंधार डांस, देखते लोह हुए दीवाने
आपको बता दें, इनकम टैक्स (Income Tax) के सर्वे के दौरान सोनू सूद (Sonu Sood) के घर में सोनू सूद (Sonu Sood) और उनके परिवार के अलावा पूरा स्टाफ मौजूद था। सोनू सूद (Sonu Sood) के घर से जब इनकम टैक्स(Income Tax) के अधिकारी निकल रहे थे तो उस दौरान कुछ फाइल्स भी उनके हाथ में थी। हालांकि सोनू सूद के घर से इनकम टैक्स के अधिकारियों को क्या कुछ हासिल हुआ है, यह अभी तक सामने नही आया है।
#अभिनेता सोनू सूद के घर ऑफिस और होटल सहित 6 ठिकानों पर बुधवार की सुबह 6 बजे से इनकम टैक्स का सर्वे चालू था करीब 20 घंटे बाद फिलहाल अब सोनू सूद के घर से इनकम टैक्स का सर्वे खत्म हो चुका है और इनकम टैक्स के सभी अधिकारी एक-एक कर निकल चुके हैं #IncomeTaxSurvey #SonuSood pic.twitter.com/Yx748vzabn
— Vinay Tiwari (@vinaytiwari9697) September 16, 2021
पढ़ें :- असल जिंदगी के नायकों के साथ Varun Dhawan ने मनाया आर्मी डे, वायरल हुई तस्वीर
फैंस का फूटा गुस्सा
आयकर विभाग (Income tax department) की इस कार्रवाई से अभिनेता के फैंस भड़कते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर “आई स्टेंड विद सोनू सूद” हैशटैग ट्रेंड कर रहा है. सोनू के फैंस इस हैशटैग का इस्तेमाल कर पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रियाएं रख रहे हैं. सोनू के कुछ फैंस इसे गंदी राजनीति बता रहे हैं तो वहीं कई उन्हें हिम्मत बनाए रखने को कह रहे हैं.