Prophet Controversy : पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) को लेकर विवादित टिप्पणी के चलते बीजेपी ने पार्टी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) और नेता नवीन जिंदल की प्राथमिक सदस्यता रद्द कर दी। इन दोनों के खिलाफ इस मामले में एफआईआर भी दर्ज कराई जा चुकी है। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर( Former Pakistan Cricketer) शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने इस फैसले के लिए केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) की जमकर तारीफ की है। शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने ट्विटर के जरिए अपना बयान जारी किया है।
पढ़ें :- Russia Ukraine War : ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध समाप्त करने का संकल्प दोहराया, कहा - West Asia में लाएंगे शांति
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) June 9, 2022
पढ़ें :- झारखंड में पीएम मोदी के हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी, देवघर एयरपोर्ट पर रूके, दिल्ली वापसी में देरी
उन्होंने लिखा कि पैगंबर मोहम्मद साहब का सम्मान ही हम लोगों के लिए सब कुछ है। उन्होंने कहा कि हमारा जीना-मरना और कुछ भी करना सिर्फ और सिर्फ उनके लिए है। हमारे प्यारे पैगंबर मोहम्मद साहब को लेकर कहे गए असम्मान जनक शब्दों की मैं कड़ी निंदा करता हूं। इस शर्मनाक हरकत करने वाले लोगों को सस्पेंड करने के भारत सरकार के फैसले का मैं स्वागत करता हूं। भारत सरकार (मोदी सरकार) को यह तय करना चाहिए कि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई और इस तरह की चीजें फिर से न हो।’