पंजाब। अग्निपथ योजना को लेकर देश भर में बवाल मचा हुआ है। जिसको लेकर युवा सड़को पर हैं। आए दिन नए-नए मामलें सामने आ रहे हैं। वहीं इसको लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjab Chief Minister Bhagwant Mann) ने शुक्रवार को केंद्र की अग्निपथ योजना को फौरन वापस लेने की मांग की।
पढ़ें :- IMD Winter Forecast : यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में बस आ ही गई ठंड, हो जाएं तैयार
बता दें कि भगवंत मान ने कहा कि क्रेंद्र सरकार का यह फैसला सभी युवाओं के लिए नुकसानदायक हैं। यही नहीं भगवंत मान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि दो साल सेना में भर्ती रोकने के बाद केंद्र का नया फरमान है कि चार साल सेना में रहो और फिर पेंशन भी नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस फैसले को सरकार को तुरंत वापस लेना चाहिए। क्योंकि यह सेना का अपमान है और सरकार देश कि युवाओं के साथ धोखा करना चाहती है।
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार बिना युवाओं की परवाह किए बिना बेतरतीबी से देश चला रही है। सरकार का यह फैसला बिल्कुल खराब है। गौरतलब है कि मान ने कहा कि सरकार कि इस नासमझी भरे फैसले ने देश में उबाल ला दिया है क्योंकि केंद्र के इस गैर जिम्मेदार कदम के विरोध में युवा सड़कों पर उतर आए हैं। जगह-जगह हंगामें कर रहे हैं।