Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. IPL 2024 में Punjab Kings मोहाली ने नहीं खेलेगी मैच, अब नया स्टेडियम को टीम का होम ग्राउंड

IPL 2024 में Punjab Kings मोहाली ने नहीं खेलेगी मैच, अब नया स्टेडियम को टीम का होम ग्राउंड

By Abhimanyu 
Updated Date

IPL 2024 Punjab Kings Home Ground: आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम पंजाब किंग्स (Punjab Kings) अगले सीजन (IPL 2024) में अपने मैच मोहाली में नहीं खेलेगी। टीम का होम ग्राउंड अब पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के न्यू चंडीगढ़ स्थित मुल्लानपुर में बन रहा नया स्टेडियम होगा। इस स्टेडियम में भारत और अफगानिस्तान के बीच टी 20 मैच खेला जाना था, लेकिन नए स्टेडियम में नए साल का आगाज आईपीएल के मैचों से होगा।

पढ़ें :- IPL 2025 से पहले दो बड़े नियम बदलने जा रहा बीसीसीआई! जानिए किसे होगा फायदा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीसीए सचिव दिलशेर खन्ना (PCA Secretary Dilsher Khanna) ने इस बात की पुष्टि है कि अभी नए स्टेडियम में कुछ काम बाकी है, इसलिए इंटरनेशनल मैच अभी नही होगा। इससे पहले पहले 11 जनवरी को भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाले टी 20 सीरीज के मैच को नए स्टेडियम में करवाने की संभावना जतायी जा रही थी। पीसीए सचिव ने कहा कि आईपीएल 2024 में होम टीम पंजाब किंग्स के अधिकारी नए स्टेडियम का दौरा कर चुके हैं और आईपीएल के मैच नए स्टेडियम में होंगे, यह तय है।

दिलशेर खन्ना के मुताबिक, नई स्टेडियम का डिजाइन मोहाली के स्टेडियम से बिल्कुल अलग है। इसमें दर्शक क्षमता 30,000 के करीब है, जबकि स्टेडियम के अंदर 1800 कारों की पार्किंग की सुविधा है। नेट सेशन एरिया बनाया गया है जिसमे 12 पिच बनाई जा रही है। इसके अलावा मोहाली से काफी बड़े 2 ड्रेसिंग रूम का साइज 300 हजार वर्ग मीटर है जिसमे सोना बाथ, बुफे एरिया, शावर और मसाज एरिया शामिल है।

Advertisement