Punjab New CM: पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) को राज्यपाल ने आज शपथ दिलाई। कैप्टन अमरिंदर सिंह के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद से कांग्रेस हाईकमान ने चरणजीत सिंह चन्नी के नाम पर मुहर लगाई। रविवार शाम पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने चरणजीत सिंह चन्नू के नाम का ऐलान किया।
पढ़ें :- नाबालिक लड़की को बहला फुसला कर भाग ले गया मनबड़ युवक,न्याय की गुहार
हालांकि, इससे पहले कई और नाम भी मुख्यमंत्री पद की रेस में थे। चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के साथ ही कई अन्य विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली। बता दें कि, सुखजिंदर सिंह रंधावा और ओम प्रकाश सोनी ने भी मंत्री पद की शपथ ली है। चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के मुख्यमंत्री बनने के बाद उनके सामने कई चुनौतियां हैं।
दरअसल, आने वाले छह महीने बाद पंजाब में चुनाव होने वाला है। ऐसे में चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के सामने बड़ी चुनौती है। गौरतलब है कि इस शपथ ग्रहण में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी पहुंचे हैं। राहुल गांधी के साथ ही कांग्रेस पंजाब के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भी वहां पर मौजूद हैं।