नई दिल्ली। पंजाब (Punjab) से मशहूर सिंगर दलेर मेंहदी (Daler Mehndi) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। गायक को 15 साल पुराने मानव तस्करी केस (Human Trafficking Case) में दो साल कैद की सजा सुनाई गई थी। जिसे लेकर गुरुवार को पटियाला कोर्ट (Patiala Court) में सुनवाई की गई। पंजाब की पटियाला कोर्ट (Patiala Court) ने दलेर मेहंदी (Daler Mehndi) की 2 साल की सजा को बरकरार रखा है।
पढ़ें :- यूपी ,पंजाब और केरल में उपचुनाव की तारीख बदली, अब 13 की जगह 20 नवंबर को होगी वोटिंग
मानव तस्करी मामले में दोषी पाए गए दलेर मेहंदी
इस मामले में सुनवाई के दौरान पटियाला कोर्ट (Patiala Court) ने दलेर मेहंदी (Daler Mehndi) को दोषी करार दिया और फिर सजा सुनाई है। यह 2003 कबूतरबाजी का मामला है। मामले में दलेर मेहंदी (Daler Mehndi) और उनके भाई के खिलाफ कुल 31 केस दर्ज किए गए थे। पटियाला कोर्ट (Patiala Court) के फैसला सुनाने के बाद अदालत में दलेर मेंहदी (Daler Mehndi) को गिरफ्तार कर लिया गया है।