राधाअष्टमी व्रत 2021: भारतीय व्रत,त्योहार की श्रृंखला में राधा अष्टमी का व्रत का विशेष महत्व है।हिंदू धर्म में मान्यता है कि राधा रानी की पूजा के बिना श्री कृष्ण की पूजा अधूरी रहती है। इसलिए जब-जब श्री कृष्ण के नाम का स्मरण किया जाता है,तब-तब राधा रानी का नाम अवश्य लिया जाता है।हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार, इस दिन भगवान श्री कृष्ण की प्रियतमा राधा रानी का जन्म हुआ था।
पढ़ें :- 25 नवम्बर 2024 का राशिफल: इन राशि के लोगों को आज कारोबार में किसी रुके धन की हो सकती है प्राप्ति
जन्माष्टमी से ठीक 15 दिन बाद राधाष्टमी पड़ती है। हिंदी पंचांग के अनुसार, राधा अष्टमी का व्रत एवं त्योहार हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। इस साल राधा अष्टमी व्रत 14 सितंबर दिन मंगलवार को रखा जायेगा और इनका जन्मोत्सव मनाया जाएगा। ऐसा कहा जाता है कि राधाष्टमी पर व्रत रखने वाले जातकों को कभी धन-धान्य की कमी नहीं होती है। इसके साथ इस दिन राधा रानी से मांगी गई हर एक मुराद पूरी होती है।
राधा अष्टमी तिथि एवं मुहूर्त
राधा अष्टमी तिथि: – 14 सितंबर 2021, मंगलवार
अष्टमी तिथि प्रारंभ: – 13 सितंबर 2021 दोपहर 03:10
अष्टमी तिथि समापन: – 14 सितंबर 2021 दोपहर 01:09