नई दिल्ली। मणिपुर (Manipur) की राजधानी इंफाल में रविवार को आसमान में अज्ञात उड़ने वाली चीज (UFO) देखे जाने का दावा किया गया था। जिसके बाद भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के लड़ाकू विमानों ने इस यूएफओ (UFO)का पता लगाने के लिए उड़ान भरी। हालांकि यूएफओ (UFO)का कुछ पता नहीं चल सका। यूएफओ (UFO) देखे जाने के चलते इंफाल एयरपोर्ट (Imphal Airport) पर काफी देर तक हवाई सेवाएं भी बाधित रहीं। इस घटना की भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) भी जांच कर रही है।
पढ़ें :- Cyclone Dana Landfall: आज देर रात ओडिशा के तट से टकराएगा चक्रवाती तूफान दाना, इन 5 राज्यों में हाई अलर्ट
यूएफओ के चलते प्रभावित हुईं हवाई सेवाएं
खबर के अनुसार, यूएफओ (UFO) रविवार दोपहर ढाई बजे के करीब इंफाल एयरपोर्ट (Imphal Airport) के आसपास देखा गया। इसके चलते इंफाल एयरपोर्ट (Imphal Airport) पर व्यवसायिक हवाई सेवाएं भी प्रभावित हुईं। भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) को जैसे ही यूएफओ देखे जाने की सूचना मिली तो नजदीकी एयरबेस से राफेल लड़ाकू विमान ने यूएफओ (UFO) का पता लगाने के उद्देश्य से उड़ान भरी। हालांकि काफी उन्नत सेंसर होने और काफी देर उड़ान भरने के बाद भी यूएफओ (UFO) को ट्रैक नहीं किया जा सका। इसके बाद लड़ाकू विमान वापस एयरबेस पर लौट आया।
पश्चिम बंगाल के एयरबेस से लड़ाकू विमानों ने भरी उड़ान
इसके बाद दूसरे लड़ाकू विमान ने भी उड़ान भरी लेकिन इसके बावजूद यूएफओ (UFO) का कुछ पता नहीं चल सका। वायुसेना ने कहा कि इंफाल एयरपोर्ट (Imphal Airport) के ऊपर यूएफओ (UFO) देखे जाने का वीडियो होने का भी दावा किया जा रहा, जिसकी वायुसेना और संबंधित जांच एजेंसी जांच कर रही हैं। वायुसेना ने कहा कि यूएफओ (UFO) की सूचना मिलते ही एयर डिफेंस प्रतिक्रिया के तहत लड़ाकू विमानों को रवाना किया गया। लड़ाकू विमानों ने पश्चिम बंगाल ( West Bengal) के हाशीमारा एयरबेस (Hashimara Airbase) से लड़ाकू विमानों ने उड़ान भरी थी।