नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष व वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को एक बार फिर महंगाई से जूझती जनता के समर्थन में ट्वीट किया है। इसके साथ ही केंद्र की मोदी सरकार के तरफ से खाद्यय पदार्थों पर लगाई जीएसटी पर तंज कसते हुए बड़ा हमला बोला है।
पढ़ें :- Champions Trophy 2025 : भारत की आपत्ति के बाद ICC ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, कहा- PoK नहीं जाएगी चैम्पियंस ट्रॉफी
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि महंगाई से जूझती जनता के लिए ‘गब्बर’ की रेसिपी। उन्होंने कहा कि कम बनाओ, कम खाओ, जुमलों के तड़के से भूख मिटाओ।
महंगाई से जूझती जनता के लिए 'गब्बर' की रेसिपी:
कम बनाओ, कम खाओ, जुमलों के तड़के से भूख मिटाओ।
'मित्रों' की अनकही बातें तक सुनने वाले प्रधानमंत्री को अब जनता की बात सुननी भी होगी और ये GST वापस लेना भी होगा। pic.twitter.com/rsOia8Gwie
पढ़ें :- Video-पतंजलि के स्वामित्व को लेकर योग गुरु बाबा रामदेव का बड़ा खुलासा, कहा-न तो वह हैं और न ही आचार्य बालकृष्ण, बताया असली मालिक कौन?
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 20, 2022
राहुल गांधी ने कहा कि ‘मित्रों’ की अनकही बातें तक सुनने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अब जनता की बात सुननी भी होगी और ये GST वापस लेना भी होगा।