Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. राहुल गांधी ने GST की व्याख्या (गृहस्थी सर्वनाश टैक्स), तंज कसा- कम बनाओ, कम खाओ, जुमलों के तड़के से भूख मिटाओ

राहुल गांधी ने GST की व्याख्या (गृहस्थी सर्वनाश टैक्स), तंज कसा- कम बनाओ, कम खाओ, जुमलों के तड़के से भूख मिटाओ

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष व वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को एक बार फिर महंगाई से जूझती जनता के समर्थन में ट्वीट किया है। इसके साथ ही केंद्र की मोदी सरकार के तरफ से खाद्यय पदा​​र्थों पर लगाई जीएसटी पर तंज कसते हुए बड़ा हमला बोला है।

पढ़ें :- Champions Trophy 2025 : भारत की आपत्ति के बाद ICC ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, कहा- PoK नहीं जाएगी चैम्पियंस ट्रॉफी

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि महंगाई से जूझती जनता के लिए ‘गब्बर’ की रेसिपी। उन्होंने कहा कि कम बनाओ, कम खाओ, जुमलों के तड़के से भूख मिटाओ।

राहुल गांधी ने कहा कि ‘मित्रों’ की अनकही बातें तक सुनने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अब जनता की बात सुननी भी होगी और ये GST वापस लेना भी होगा।

Advertisement