मल्लिकार्जुन खड़गे को पहले ही अध्यक्ष बता चुके राहुल गांधी के बयान पर अब पार्टी सफाई दे रही है। पार्टी का कहना है कि पहले ही ‘मतदान की दिशा’ साफ थी। मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के राष्ट्रिय अध्यक्ष पद भार संभाला वह 26 अक्टूबर को पार्टी प्रमुख का पद संभालेंगे।
पढ़ें :- चेयरमैन नौतनवा ने कर्मचारियों में ठंड से बचाव के लिए वितरित किए ट्रैकसूट
बताया जा रहा है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ‘कुछ गलत मीडिया रिपोर्ट्स थीं कि राहुल गांधी ने अदोनी में दोपहर करीब 1 बजे अदोनी में शुरू हुई प्रेस मीट में खड़गे जी को कांग्रेस अध्यक्ष बता दिया था। जिसको संभालने के लिए पार्टी ने कहा कि मतदान की दिशा’ साफ थी।
गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश में प्रेस वार्ता के दौरान राहुल की भूमिका को लेकर सवाल पूछा गया था। इसपर उन्होंने कहा था, ‘नए अध्यक्ष तय करेंगे कि मेरी भूमिका क्या होगी।