Rahul Prakash jeevan Parichay : यूपी (UP) के मिर्ज़ापुर जिले (Mirzapur District) में निर्वाचन क्षेत्र – 395 छानबे विधानसभा सीट (Chhanbey Assembly Seat) से 17वीं विधानसभा चुनाव (17th Assembly Election) में बीजेपी की गठबंधन सहयोगी अपना दल (एस) ने राहुल प्रकाश (Rahul Prakash) को अपना उम्मीदवार उतारा। राहुल प्रकाश (Rahul Prakash) ने इस चुनाव में अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बसपा (BSP) के उम्मीदवार धनेश्वर (Dhaneshwar) को 60 हजार वोट से अधिक के बड़े अंतर से शिकस्त दी। राहुल प्रकाश (Rahul Prakash) को 1 लाख 7 हजार 7 वोट मिले तो दूसरे स्थान पर रहे बसपा (BSP) के धनेश्वर उम्मीदवार (Dhaneshwar) को 43 हजार 539 वोट मिले थे।
पढ़ें :- महराजगंज में तेंदुए ने महिला को मारा झपट्टा,इलाके में दहशत
छानबे विधानसभा सीट (Chhanbey Assembly Seat) से विधायक राहुल प्रकाश (Rahul Prakash) अपना दल (एस) के टिकट पर पहली बार चुनाव मैदान में उतरे और जीतकर विधानसभा पहुंचे। बता दें कि राहुल प्रकाश ने परास्नातक के साथ ही एलएलबी की है। उन्होंने कुछ समय वकालत भी की। राहुल प्रकाश, सोनभद्र की रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीट (Robertsganj Lok Sabha seat) से सांसद पकौड़ी लाल कोल (MP Pakaudi Lal Kol) के बेटे हैं।
ये है पूरा सफरनामा
नाम- राहुल प्रकाश
निर्वाचन क्षेत्र – 395, छानबे विधानसभा सीट
दल – अपना दल (सोनेलाल)
पिता का नाम- पकौड़ीलाल
जन्म तिथि- 04 अगस्त, 1983
जन्म स्थान- पटेहराकला
धर्म- हिन्दू
जाति- अनुसूचित जाति (कोल)
शिक्षा- स्नातक, एलएलबी
विवाह तिथि- 19 जून, 2006
पत्नी का नाम- रिंकी
सन्तान- एक पुत्र, दो पुत्रियां
व्यवसाय- कृषि
मुख्यावास: ग्राम-पटेहरा कला, पोस्ट- कुबरी पटेहरा, मड़िहान जनपद- मीरजापुर
राजनीतिक योगदान
मार्च, 2017 सत्रहवीं विधान सभा के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित