नई दिल्ली: जल्द ही हरमन बावेजा रविवार को साशा रामचंदानी संग शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। आप एक्टर हरमन के बारे मे तो जानतें ही हैं लेकिन साशा रामचंदानी चंढीगढ़ में न्यूट्रिशियन कोच हैं। हरमन बावेजा की शादी के फंक्शन की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
पढ़ें :- Viral Video: Kumar Vishwas ने शत्रुघ्न सिन्हा का बगैर नाम लिए चला दिए व्यंगवाण, बोले-'कहीं ऐसा न हो कि आपके घर का नाम रामायण हो और आपकी लक्ष्मी उठाकर ...'
आपको बता दें, हरमन बावेजा के संगीत कार्यक्रम में शिल्पा शेट्टी की पति और हरमन के खास दोस्त राज कुंद्रा भी पहुंचे। उन्होंने इस दौरान स्टेज पर पंजाबी स्टाइल में जमकर डांस किया। शिल्पा शेट्टी ने उनका वीडियो शेयर किया है।
शिल्पा शेट्टी ने शेयर किया वीडियो
शिल्पा शेट्टी ने राज कुंद्रा का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है “पति ने हरमन बावेजा के संगीत में स्टेज पर जमकर डांस किया। OMG जब भी वीडियो देखती हूं हंसे बिना रह नहीं पाती।” राज कुंद्रा के इस वीडियो को 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। बता दें कि हरमन बावेजा और साशा रामचंदानी की सगाई दिसंबर 2020 में चंडीगढ़ में हुई थी।