Rajasthan Assembly Election 2023 : राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election) के लिए शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने कांग्रेस पार्टी कार्यालय (Congress Party Office) में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कुछ बड़े ऐलान किया हैं। सीएम गहलोत (CM Gehlot) ने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी दोबारा सत्ता में आती है तो प्रत्येक परिवार को 15 लाख रुपए (Rs 15 lakh) की मुफ्त बीमा गारंटी (Free Insurance Guarantee)दी जाएगी। सरकारी कॉलेजों के स्टूडेंट्स को लैपटॉप-टैबलेट देने का भी वादा किया है।
पढ़ें :- Haryana Election: हरियाणा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अशोक गहलोत समेत इनको बनाया पर्यवेक्षक
जयपुर से राजस्थान में #कांग्रेस_की7गारंटी लाइव:https://t.co/Ch8rXNsNZn
— Rajasthan PCC (@INCRajasthan) October 27, 2023
राजस्थान कांग्रेस की ओर से अशोक गहलोत ने दीं 7 गारंटियां
पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस ने अशोक गहलोत को अमेठी और भूपेश बघेल को रायबरेली का नियुक्त किया पर्यवेक्षक
– दो रुपये प्रति किलो गोबर खरीद।
– सरकारी कॉलेज के पहले साल के विद्यार्थियों को लैपटॉप/टैबलेट।
– हर विद्यार्थी के लिए अंग्रेजी मीडियम शिक्षा की गारंटी।
– 15 लाख रुपये तक का मुफ्त बीमा।
– ओल्ड पेंशन स्कीम।
पढ़ें :- ये वक्त किसी दबाव के आगे झुकने का नहीं है बल्कि संघर्ष करने का है...बीजेपी में गए कांग्रेस नेताओं पर बोले अशोक गहलोत
– एक करोड़ परिवारों को पांच सौ रूपए में सिलिंडर।
– परिवार की महिला मुखिया दस हजार रुपए मिलेंगे ।
जानकारी के लिए बता दें कि ओपीएस (OPS) को सीएम गहलोत पहले ही लागू कर चुके हैं । इसके अलावा, पांच सौ रुरये का सिलिंडर और हर परिवार की महिला मुखिया को दस हजार रुपये सालाना देने का एलान भी मुख्यमंत्री गहलोत दो दिन पहले ही कर चुके हैं ।
इस कार्यकाल में ही देने थे मुफ्त लैपटॉप
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने वादा किया है कि कांग्रेस अगर दोबारा सत्ता में आती है तो सरकारी कॉलेज जाने से पहले छात्रों को मुफ्त लैपटॉप या टैबलेट दिया जाएगा । हालांकि, जानकारी के लिए बता दें कि यह योजना उनके मौजूदा कार्यकाल के बजट का हिस्सा थी लेकिन कागजों से आगे कभी बढ़ नहीं सकी । अब सीएम गहलोत ने दावा किया है कि अगली बार सरकार बनने पर यह स्कीम धरातल पर आएगी ।
इंग्लिश मीडियम स्कूल एजुकेशन का दावा
कांग्रेस का दावा है कि पूरे राजस्थान में बच्चों को अंग्रेजी मीडियम शिक्षा दी जाएगी । इसे पंचायत स्तर पर भी लागू किया जाएगा । इसके अलावा, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत लोगों को बीमा की गारंटी दी जा रही है ।