Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. पीएम मोदी के बयान सचिन पायलट का पलटवार, बोले-जनता बीजेपी से खो चुकी है उम्मीद, चार साल में मजबूत विपक्ष बन पाई

पीएम मोदी के बयान सचिन पायलट का पलटवार, बोले-जनता बीजेपी से खो चुकी है उम्मीद, चार साल में मजबूत विपक्ष बन पाई

By संतोष सिंह 
Updated Date

जयपुर। राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने अब पीएम मोदी (PM Modi) के बयान का पलटवार किया है। पीएम मोदी ने बुधवार को अजमेर की रैली में राजस्थान कांग्रेस की आपसी लड़ाई के मुद्दे को उठाया। टोंक से विधायक पायलट ने कहा कि राजस्थान में बीजेपी का नेतृत्व सक्षम नहीं है। पिछले साढ़े 4 साल में बीजेपी ने सदन में और सदन के बाहर यह प्रमाण नहीं दिया कि वो एक मजबूत विपक्ष है। उनके पास विधायकों की संख्या ठीक है फिर भी वो सभी मुद्दों पर फेल हुए हैं। जनता भी बीजेपी से अब उम्मीद खो चुकी है।

पढ़ें :- भाजपा के आरोपों पर उमर अब्दुल्ला बोले- मैं राहुल गांधी को जानता हूं, सांसद तो क्या आम आदमी को भी धक्का ...

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने को लेकर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर जोरदार हमला बोला। राजस्थान (Rajasthan) के अजमेर (Ajmer) में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2014 में आप लोगों ने कई साल बाद केंद्र में एक स्थिर सरकार बनाई। बीजेपी ने आपके हर आदेश की मर्यादा रखी है। मगर 5 साल पहले आपने राजस्थान में भी एक जनादेश दिया था और बदले में राजस्थान को क्या मिला? अस्थिरता और अराजकता। यहां 5 साल से मंत्री, विधायक और मुख्यमंत्री आपस में लड़ने में ही व्यस्त हैं।

Advertisement