Rajesh Khanna Birth Anniversarys: बाबू मोशाय जिंदगी बड़ी होनी चाहिए लंबी नहीं और मैंने तुमसे कितनी बार कहा पुष्पा मुझे ये आंसू नहीं देखे जाते।।। आई हेट टियर्स’ जैसे दमदार डायलॉग सुनते ही राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) याद आ जातें हैं। दरअसल, आज बॉलीवुड दिग्गज कलाकार काका का जन्मदिन हैं, साथ ही ‘उनकी बेटी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) भी अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहीं हैं।
पढ़ें :- Saif Ali Khan Attacked: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर जानलेवा हमला, आरोपी ने घर में घुसकर मारा चाकू, अस्पताल में भर्ती
आपको बता दे, राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) का जन्म 29 दिसंबर 1942 को अमृतसर पंजाब में हुआ था। भले ही आज काका हमारे बीच न हों लेकिन आज भी उनके लाखों फैंस उनके दीवाने हैं। राजेश खन्ना भले ही इस दुनिया में नहीं है लेकिन आज भी हर कोई उनकी और डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) की लव स्टोरी के बारे में जानता है। 70 के दशक में जब राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) और डिंपल कपाडिया (Dimple Kapadia) की पहली बार मुलाकात हुई थी तब राजेश खन्ना पहली नजर में ही डिंपल के दीवाने हो गए थे।
करीब तीन साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद राजेश खन्ना और डिंपल कपाडिया ने साल 1973 में शादी कर ली। उस वक्त डिंपल कपाड़िया की उम्र महज 16 साल थी जबकि राजेश खन्ना 31 साल के थे। लेकिन आज हम आपको उनकी जिंदगी के उस दिलचस्प वाकये से रूबरू कराने जा रहे हैं। जब डिंपल कपाड़िया को राजेश खन्ना के घर से धक्के मारकर बाहर निकाल दिया गया था।
बचपन से ही डिंपल राजेश खन्ना की थी दीवानी
साल 1970 में आई फिल्म ‘सफर’ को लोगों ने काफी पसंद किया था। उन दिनों राजेश खन्ना को लेकर लोगों में कुछ ऐसा क्रेज था कि जिस दिन उनकी फिल्म रिलीज होती थी उसी दिन स्कूल और कॉलेज के स्टूडेंट्स उनकी फिल्मों को देखने के लिए क्लास से गायब हो जाते थे।
हालांकि उस समय डिंपल की उम्र सिर्फ 11 साल थी और राजेश खन्ना के चाहनेवालों में उनका नाम भी शामिल था। डिंपल अक्सर स्कूल बंक करके राजेश खन्ना की फिल्म देखने के लिए जाया करती थीं।
जब राजेश खन्ना की फिल्म ‘सफर’ रिलीज हुई तो डिंपल पहले दिन ही उनकी फिल्म देखने के लिए पहुंच गईं। फिल्म में राजेश खन्ना का रोल उन्हें इतना पसंद आया कि वो उनसे मिलने के लिए उनके घर आशीर्वाद पहुंच गईं।
जब डिंपल राजेश के बंगले पर उनसे मिलने के लिए पहुंची तब, राजेश खन्ना घर पर नहीं हैं ये कहते हुए गार्ड ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया। निराश होकर डिंपल जैसे ही बाहर की ओर जा रही थीं तभी उनकी नजर एक कार पर पड़ी जिसमें राजेश खन्ना की मौजूदा प्रेमिका अंजू महेंद्रू सवार थीं। उन्हें देखकर डिंपल समझ गईं कि राजेश खन्ना घर पर ही मौजूद हैं।
जिसके बाद वो फिर से गार्ड के पास पहुंची और उससे अंदर जाने देने के लिए कहा। गार्ड ने फिर उन्हें बाहर जाने के लिए कहा और जब डिंपल नहीं मानी तो पुलिस को बुलाने की धमकी दे दी। बताया जाता है कि राजेश खन्ना के घर से निकाले जाने के इस वाकये के बाद डिंपल कई दिनों तक रोती रहीं।