Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Rajouri Encounter : सर्च ऑपरेशन के दौरान IED ब्लास्ट, 2 जवान शहीद और 4 घायल

Rajouri Encounter : सर्च ऑपरेशन के दौरान IED ब्लास्ट, 2 जवान शहीद और 4 घायल

By संतोष सिंह 
Updated Date

Rajouri Encounter : जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबल लगातार आतंकियों के सफाए में जुटे हुए हैं। इसके लिए समय-समय पर ऑपरेशन भी चलाए जाते हैं। ऐसा ही एक ऑपरेशन राजौरी में चलाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक यहां 2-3 आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी जिसके बाद तलाश अभियान के दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई हालांकि अब इस मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए हैं। इनमें एक सेना का अधिकारी भी शामिल है।

पढ़ें :- Benefits of eating ice cream: आइसक्रीम खाने के शौकीन हैं तो जान लें इससे होते हैं कई गजब के फायदे

राजौरी में इंटरनेट सेवा बंद

जम्मू-कश्मीर में तीन दिनों में ये तीसरी मुठभेड़ है।  जानकारी के मुताबिक ये मुठभेड़ राजौरी के कांदी इलाके में हो रही है जिसमें दो तीन आतंकियों को घेर लिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक इसमें 2 जवान शहीद हो गए हैं जबकि 4 घायल हो गए हैं। घायलों को हेलीकॉप्टर से उधमपुर के कमांड अस्पताल (Command Hospital, Udhampur) ले जाया गया है। इस दौरान कई आतंकियों के मारे जाने की खबर भी सामने आ रही हैं। फिलहाल राजौरी में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।

IED ब्लास्ट में शहीद हुए जवान

बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों के सर्च ऑपरेशन (Search Operation) के दौरान अचानक आईईडी ब्लास्ट (IED Blast) हुआ जिसके बाद 2 जवान शहीद हो गए। जानकारी के मुताबिक भारतीय सेना (Indian Army) और सीआरपीएफ (CRF) ने सूचना के आधार पर तलाश अभियान शुरू किया था। जैसे ही सुरक्षाबल आतंकियों के करीब पहुंचे, आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई।

पढ़ें :- हरियाणा को मोदी सरकार से सिर्फ बड़े-बड़े वादे मिले, 10 साल सरकार में रहते हुए BJP ने क्यों नहीं पूरे किए वादे : प्रियंका गांधी
Advertisement