Rakesh Singh jeevan parichay : यूपी के रायबरेली जिले (Rae Bareli District) में हरचंदपुर विधानसभा सीट (Harchandpur assembly seat) पर फिलहाल कांग्रेस पार्टी (Congress Party) का कब्जा है। यहां से कांग्रेस पार्टी के राकेश सिंह (Rakesh Singh) विधायक हैं। राकेश सिंह (Rakesh Singh) ने 2017 में उन्होंने बीजेपी (BJP)के कंचन लोधी (Kanchan Lodhi) को 3652 वोटों के मार्जिन से हराया था। वहीं चुनाव में बीएसपी (BSP) तीसरे पर थी।
पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक
ये है पूरा सफरनामा
नाम- राकेश सिंह
निर्वाचन क्षेत्र – 179, हरचंदपुर विधानसभा सीट
जिला – रायबरेली
दल – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
पिता का नाम- स्व. महावीर सिंह
जन्म तिथि- 04 सितम्बर, 1974
जन्म स्थान- रायबरेली
धर्म- हिन्दू
जाति- क्षत्रिय
शिक्षा- स्नातक
विवाह तिथि- 17 फरवरी, 2002
पत्नी का नाम- सोनिया सिंह
सन्तान- एक पुत्र, दो पुत्रियां
व्यवसाय- कृषि, उद्योग
मुख्यावास- 521, सिविल लाइन्स, जनपद- रायबरेली
राजनीतिक योगदान
मार्च, 2017 सत्रहवीं विधान सभा के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित