Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Ram Mandir: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे पीएम मोदी, कहा-मैं इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनूंगा

Ram Mandir: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे पीएम मोदी, कहा-मैं इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनूंगा

By शिव मौर्या 
Updated Date

अयोध्या। अयोध्या में बन रहे भव्य श्रीराम मंदिर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम तय हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस दौरान मौजूद रहेंगे। बुधवार रामजन्म भूमि तीर्थ ट्रस्ट के सदस्यों ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की और उन्हें ​कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया, जिसे उन्होंने स्वीकार किया।

पढ़ें :- यूपी पुलिस पर भड़की केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल,बोलीं- गुंडे बेटी को उठा रहे, पिता को मारा, अभी तक नहीं हुई FIR,सो रहे हैं क्या?

प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा कि, जय सियाराम! आज का दिन बहुत भावनाओं से भरा हुआ है। अभी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी मुझसे मेरे निवास स्थान पर मिलने आए थे। उन्होंने मुझे श्रीराम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या आने के लिए निमंत्रित किया है। मैं खुद को बहुत धन्य महसूस कर रहा हूं। ये मेरा सौभाग्य है कि अपने जीवनकाल में, मैं इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनूंगा।

बता दें कि, प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम तय होने के बाद अयोध्या में तैयारियां अभी से शुरू हो गयीं हैं। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में देश-विदेश से करीब पांच लाख लोग शामिल हो सकते हैं।

 

पढ़ें :- Video-राहुल गांधी ने पूछा मोदी जी, यह 5 करोड़ किसके SAFE से निकला है? जनता का पैसा लूटकर आपको किसने Tempo में भेजा?
Advertisement