Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Ram Mandir: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे पीएम मोदी, कहा-मैं इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनूंगा

Ram Mandir: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे पीएम मोदी, कहा-मैं इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनूंगा

By शिव मौर्या 
Updated Date

अयोध्या। अयोध्या में बन रहे भव्य श्रीराम मंदिर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम तय हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस दौरान मौजूद रहेंगे। बुधवार रामजन्म भूमि तीर्थ ट्रस्ट के सदस्यों ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की और उन्हें ​कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया, जिसे उन्होंने स्वीकार किया।

पढ़ें :- PM Modi Kuwait visit: PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से हुए सम्मानित

प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा कि, जय सियाराम! आज का दिन बहुत भावनाओं से भरा हुआ है। अभी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी मुझसे मेरे निवास स्थान पर मिलने आए थे। उन्होंने मुझे श्रीराम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या आने के लिए निमंत्रित किया है। मैं खुद को बहुत धन्य महसूस कर रहा हूं। ये मेरा सौभाग्य है कि अपने जीवनकाल में, मैं इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनूंगा।

बता दें कि, प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम तय होने के बाद अयोध्या में तैयारियां अभी से शुरू हो गयीं हैं। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में देश-विदेश से करीब पांच लाख लोग शामिल हो सकते हैं।

 

पढ़ें :- भाजपा के आरोपों पर उमर अब्दुल्ला बोले- मैं राहुल गांधी को जानता हूं, सांसद तो क्या आम आदमी को भी धक्का ...
Advertisement