Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. IFFI festival में रानी मुखर्जी ने किया बड़ा खुलासा, बचपन में इस डिसऑर्डर से जूझ रही थी… नहीं बनना चाहती थी एक्ट्रेस

IFFI festival में रानी मुखर्जी ने किया बड़ा खुलासा, बचपन में इस डिसऑर्डर से जूझ रही थी… नहीं बनना चाहती थी एक्ट्रेस

By आराधना शर्मा 
Updated Date

IFFI festival: 90 के दशक की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) ने आज इंडस्ट्री में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है. वहीं, इस वक्त रानी अपने एक खुलासे को लेकर चर्चा में आ गई हैं. रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee)  ने हाल ही में गोवा में हुए 54वीं भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) में एक बड़ा खुलासा किया है.

पढ़ें :- Rani Mukherjee Birthday Special: इस वजह से खत्म हुई थी Rani Mukherjee और Govinda की प्रेम कहानी

आपको बता दें, रानी (Rani Mukherjee)  ने इस इवेंट में अपने एक डिस्ऑर्डर के बारे में बात की है. साथ ही उन्होंने बताया कि वे कभी भी एक्टर नहीं बनना चाहती थीं. रानी ने बताया कि उन्हें बचपन में हकलाने की समस्या थी साथ ही वे स्टेज पर जाने से भी बहुत डरती थी.


रानी ने अपने उस वक्त को याद बताया कि वे एक फिल्म के मुहूर्त में परफोर्म करने वाली थी, लेकिन इससे पहले वे काफी डरी और सहमी हुई थीं. रानी ने कहा कि उन्हें एक लंबा डायलॉग दिया गया था, जिसे उन्हें सबके सामने स्टेज पर बोलना था. उन्होंने उस डायलॉग को रट लिया था.


रानी ने कहा कि उन्होंने डांस करने की आदात थी ना की डायलॉग बोलने की और वे हकलाती भी थी. लेकिन इसके बाद जैसे ही डायरेक्टर ने लाइट्स, कैमरा एक्शन बोला तो मैंने अपने रटे हुए डायलॉग को एक बार ही में बोल दिया था. रानी ने बताया कि मैंने उस वक्त सोच लिया था कि आप अपने डर आगे बढ़कर बहुत कुछ कर सके हैं.

पढ़ें :- Durga Puja: Sindoor khela में रानी मुखर्जी, तनुश्री दत्त समेत कई एक्ट्रेस झूमती आई नजर, वीडियो हुए वायरल

 

Advertisement