Rashmika Mandanna: साउथ फिल्मों की फेमस एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) को लेकर पिछले दिनों एक बड़ी खबर सामने आई थी। खबर थी कि रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के साथ 80 लाख रुपये की ठगी हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया थआ कि इस तरह की धोखाधड़ी का काम एक्ट्रेस के मैनेजर ने ही किया है।
पढ़ें :- Pushpa 2 Online Leak : पुष्पा 2 रिलीज के कुछ घंटों बाद ही फिल्म हुई पाइरेसी का शिकार, कमाई पर पड़ेगा असर?
ये भी कहा गया था कि इस घटना के बाद रश्मिका ने अपने मैनेजर को नौकरी से निकाल दिया था। अब इस मामले में एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और उनके मैनेजर ने अपना-अपना ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है। मैनेजर ने अपने बयान में कहा है कि बउन्होंने एक्ट्रेस से अलग होने का फैसला अपनी मर्जी से लिया है। उनको नौकरी से नहीं निकाला गया है।
आपको बता दें कि जब रश्मिका मंदाना के साथ हुए 80 लाख रुपए की ठगी की बात सामने आई थी तो कहा गया था कि जिस मैनेजर ने उनके साथ ऐसा किया वह एक्ट्रेस के फिल्मी करियर की शुरुआत से ही उनके साथ था। हालांकि अब रश्मिका मंदाना और उनके मैनेजर का बयान सबके सामने आ चुका है।
रश्मिका मंदाना और मैनेजर के बीच कोई दुश्मनी नहीं पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, रश्मिका मंदाना के साथ 80 लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई थी। अब एक ऑफिशियल स्टेटमेंट में रश्मिका मंदाना और उनके मैनेजर दोनों ने बताया है कि उनके बीच कोई दुश्मनी नहीं है। दोनों ने अलग होने की खबरों का भी खंडन किया है।
उन्होंने बताया है कि उनके अलग होने का फैसला किसी एक का नहीं है। दोनों ने मिलकर इसे चुना है। मैनेजर ने रश्मिका मंदाना के साथ की थी धोखाधड़ी कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि रश्मिका मंदाना के साथ उनके मैनेजर ने ही 80 लाख रुपये की ठगी की है।
पढ़ें :- Rashmika Mandanna Ethnic Look: लाल साड़ी पहन रश्मिका मंदाना गिराई बिजली, वायरल हुई तस्वीरें
हालांकि इस धोखाधड़ी के बारे में अभी तक किसी ने साफ तरीके से कुछ नहीं कहा है। ऐसे में ये बात साफ है कि रश्मिका इस बारे में कोई विवाद नहीं खड़ा करना चाहती हैं और यही कारण है कि वह अभी भी इस ठगी के मामले को लेकर बिल्कुल चुप हैं। लेकिन टमेंट जारी कर दोनों ने ये साफ कर दिया है कि धोखाधड़ी के कारण मैनेजर को काम से नहीं निकाला गया है। ये फैसला दोनों ने मिलकर लिया है।