नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने उनके नाम से वायरल होने वाले डीपफेक वीडियो (Deepfake Video) को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस तरह की वीडियो बनाकर वायरल करने वालों पर नाराजगी जाहिर की है। इतना ही नहीं रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के इस डीपफेक वीडियो (Deepfake Video) पर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) तक ने रिएक्शन दिया है। महानायक ने कहा है कि यह लीगल एक्शन लेना मजबूत केस है। वहीं रश्मिका मंदाना ने अपने एक्स अकाउंट पर डीपफेक वीडियो (Deepfake Video) को लेकर कहा है कि यह दिल दहला देने वाला है।
पढ़ें :- VIDEO: शराब की दुकान में घुसते दिखे Allu Arjun, वायरल वीडियो की एक्टर ने बताई सच्चाई
एक्ट्रेस ने लिखा कि ‘इसे शेयर करते हुए मुझे बहुत दुख हो रहा है और मुझे ऑनलाइन फैलाए जा रहे मेरे डीपफेक वीडियो (Deepfake Video) के बारे में बात करनी पड़ रही है। ईमानदारी से कहूं तो ऐसा न केवल मेरे लिए, बल्कि हममें से हर एक के लिए बेहद डरावना है, जो आज तकनीक के दुरुपयोग के कारण बहुत ज्यादा नुकसान की चपेट में है। आज, एक महिला और एक एक्टर के तौर में, मैं अपने परिवार, दोस्तों और शुभचिंतकों की आभारी हूं जो मेरी सुरक्षा और हैल्प सिस्टम हैं, लेकिन अगर मेरे साथ ऐसा तब होता जब मैं स्कूल या कॉलेज में थी, तो मैं सचमुच सोच भी नहीं सकती कि मैं इससे कैसे निपट सकती थी।
I feel really hurt to share this and have to talk about the deepfake video of me being spread online.
Something like this is honestly, extremely scary not only for me, but also for each one of us who today is vulnerable to so much harm because of how technology is being misused.…
— Rashmika Mandanna (@iamRashmika) November 6, 2023
पढ़ें :- एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने इंस्टाग्राम पर शेयर की Diwali celebration की तस्वीरें, फैंस ने जमकर लूटाया प्यार
रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने आगे लिखा कि ‘इससे पहले कि हममें से ज्यादा लोग इस तरह की चीजों से प्रभावित हों, हमें एक समुदाय के रूप में और तत्परता से इस पर ध्यान देने की जरूरत है। आपको बता दें कि डीपफेक में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके किसी भी व्यक्ति की तस्वीर या वीडियो में बदलाव किया जा सकता है। इन दिनों डीपफेक गलत सूचना का एक प्रमुख स्रोत बन गया है। यह अक्सर फर्जी वायरल पोस्ट से जुड़े होते हैं।
yes this is a strong case for legal https://t.co/wHJl7PSYPN
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 5, 2023
पढ़ें :- Pushpa 2 : The Rule-अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' ने डिजिटल राइट्स बेंच कर कमाए 900 करोड़, फिल्म रिलीज से पहले बना धांसू रिकॉर्ड
फिलहाल एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के चेहरे वाला जो बोल्ड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वह जारा पटेल का है। जारा के इंस्टाग्राम पर 4 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। जारा ने यह वीडियो पिछले महीने शेयर किया था, जिसमें वह काले रंग के कपड़ों में लिफ्ट में एंट्री करते दिखाई दे रही हैं। उनका चेहरा एकदम रश्मिका के चेहरे जैसा दिखने लगता है। एक्टर अमिताभ बच्चन के भी इस वीडियो को देखने के बाद कानूनी एक्शन की जरूरत की बात कही। वहीं एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने अभी तक डीपफेक पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।