Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. Realme co-founder Madhav Seth : स्मार्टफोन कंपनी रियलमी के सह-संस्थापक माधव सेठ ने दिया इस्तीफा

Realme co-founder Madhav Seth : स्मार्टफोन कंपनी रियलमी के सह-संस्थापक माधव सेठ ने दिया इस्तीफा

By अनूप कुमार 
Updated Date

Realme co-founder Madhav Seth: स्मार्टफोन कंपनी रियलमी के सह-संस्थापक माधव सेठ ने पांच वर्ष के कार्यकाल के बाद कंपनी से इस्तीफा दे दिया है। सेठ ने निर्यात क्षेत्र में नया उद्यम शुरू करने के लिए रियलमी से इस्तीफा दिया है। सेठ ने कहा, “यह आगे बढ़ने व एक नई शुरुआत करने का सही समय है। उनके इस्तीफे के बाद कंपनी के संस्थापक स्काई ली कंपनी के भारतीय कारोबार की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी संभालेंगे।

पढ़ें :- Reliance Industries 47th AGM : मुकेश अंबानी बोले-मेरे लिए व्यक्तिगत या पारिवारिक संपत्ति का कोई महत्व नहीं है...

सेठ ने सोशल मीडिया मंच पर बुधवार को जारी अपने संदेश में कहा, “अलविदा बोलना निराशाजनक हो सकता है, लेकिन जब तक हम दोबारा नहीं मिलते तब तक दुनिया बहुत छोटी है। अभी के लिए अलविदा, लेकिन हमारे रास्ते जल्द ही फिर टकरा सकते हैं, और यह कुछ ऐसा है जो मुझे बेहतर और बड़ा बनाने के लिए तत्पर है।”

सेठ रियलमी के उपाध्यक्ष और रियलमी इंटरनेशनल बिजनेस ग्रुप के अध्यक्ष के तौर पर कार्यरत थे। रियलमी चीनी स्मार्ट उपकरण निर्माता समूह बीबीके इलेक्ट्रॉनिक्स की अनुषंगी कंपनी है।

Advertisement