नई दिल्ली। टीवी अभिनेता और रिएलिटी शो बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) का 40 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया है। बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहते हैं। हाल ही में उन्होंने एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वह पूरे ब्लैक आउटफिट में नज़र आ रहे थे। फैंस के बीच ये तस्वीर तेजी से वायरल हुई। उनका कहा था कि इस अवतार में ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ (Humpty Sharma Ki Dulhania) एक्टर काफी हैंडसम लग रहे हैं। उनके इस पोस्ट को फैंस ने काफी प्यार लुटाया।
पढ़ें :- Viral Video: Kumar Vishwas ने शत्रुघ्न सिन्हा का बगैर नाम लिए चला दिए व्यंगवाण, बोले-'कहीं ऐसा न हो कि आपके घर का नाम रामायण हो और आपकी लक्ष्मी उठाकर ...'
अपनी फोटो शेयर करते हुए सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) ने कैप्शन में लिखा था- ‘ब्लैक इज बैक!!’ (Black is back) इस पोस्ट पर फैंस के कमेंट्स की बाढ़ आ गई थी। एक फैन ने लिखा कि आप इतने कैजुअल लुक में भी इतने हॉट कैसे लग सकते हैं? वहीं, एक फैन ने डिमांड की है कि सिद्धार्थ जल्दी से अपने नए प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट करें। बता दें कि फैंस उन्हें स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब रहते थे।
वर्कफ्रंट की बात करें तो सिद्धार्थ शुक्ला को आखिरी बार एकता कपूर की वेब सीरीज ‘ब्रोकन बट ब्युटीफुल 3’ में देखा गया था। उनके साथ सोनिया राठी भी नज़र आई थीं। इस वेब शो को दर्शकों ने खूब प्यार दिया।