नई दिल्ली: चीनी मोबाइल कंपनी Xiaomi ने ऐलान कर दिया है कि वो Redmi Note 10 को कब लांच करने वाली है. शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने जानकरी दी है कि 4 मार्च को Redmi Note 10 को दुनियाभर में लांच किया जाएगा. जैन ने ट्विटर पर मंगलवार को इसकी पुष्टि की. ऐसे में ग्राहक अमेज़न और MI की वेबसाइट पर जाकर फोन बुक कर सकते हैं.
पढ़ें :- 7300mAh बैटरी वाला iQOO Z10 और iQOO Z10x स्मार्टफोन भारत में लॉन्च; चेक करें फीचर्स व कीमत
#RedmiNote10 Series is all set for it’s global debut on 4/3/21!
#RedmiNote has been India’s most loved smartphone & we’re thrilled to bring you the next #10on10 experience! Get notified
https://t.co/cwYEXdVQIo: https://t.co/MDkxGjnj3e@AmazonIN: https://t.co/P3NpRRcFeG pic.twitter.com/yvco9UCuqR — Redmi India – #RedmiNote10 Series is coming! (@RedmiIndia) February 16, 2021
पढ़ें :- Acer स्मार्टफोन के इंडिया लॉन्च डेट का ऐलान, जानिए कब हो रही एंट्री
Redmi Note 10 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 730G Qualcomm Snapdragon प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. Mi Note 10 6GB+128GB वैरियंत में उपलब्ध होगा, जबकि 8GB + 256GB में Mi Note 10 Pro मौजूद होगा. रेड्मी नोट 10 सीरीज में कंपनी 108MP AI Rear Penta Camera दे रही है. सेल्फी कैमरे की बात करें तो ये 32MP होगा. MIUI 11 ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस इस सीरीज में 5260 mAh की बैटरी होगी.