Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Covid update: कोरोना से राहत भरी खबर, पिछले 24 घंटे में 1,778  नए मामले

Covid update: कोरोना से राहत भरी खबर, पिछले 24 घंटे में 1,778  नए मामले

By प्रिया सिंह 
Updated Date

Covid update: भारत को कोरोना से निजात मिलता दिख रहा है। वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना के महज 1,778 नए मामले सामने आए हैं और साथ ही 33  मरीजों की मौत हो गए। रिकवर होने वालों की संख्या बढ़कर 4,24,73,057 हो गई।

पढ़ें :- बुद्धस्थली रामग्राम में वैदिक मंत्रोच्चार और धम्म पाठ के साथ उत्खनन शुरू

ये लगातार तीसरा दिन है जब कोरोना के मामले दो हजार से कम आए हैं। इससे पहले कल यानी सोमवार को कोरोना 1,778 मरीज मिले थे जबकि रविवार को 1,778 केस दर्ज किए गए थे।

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना से 2,542  मरीज ठीक हुए हैं। देश में अब एक्टिव केस घटकर 23,087 हो गए हैं। ये कुल मामलों का 0.07 फीसद है।

बता दें कि इन दिनों पूरे देश में कोरोना से संक्रमितों की संख्या में काफी कमी देखने को मिल रही है। कल के मुकाबले नए मामलों में 7 फीसदी की कमी दर्ज की गई है, जिसके बाद 1,778 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही भारत में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,24,73,057 हो गई है।

आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण की दैनिक दर 0.56 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.41 प्रतिशत दर्ज की गई। देश में अब तक कोरोना से 4,24,73,057 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि कुल 4,30,12,749 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसके अलावा कोरोना से अब तक 5,16,605 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

पढ़ें :- सपा का परिवारवाद, भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी वाली राजनीति फिर नहीं लौटेगी : केशव मौर्य
Advertisement