Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. Rishabh Pant knee surgery : स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत ने मुंबई के अस्पताल में कराई घुटने की सर्जरी , सेहत में तेजी से हो रहा सुधार

Rishabh Pant knee surgery : स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत ने मुंबई के अस्पताल में कराई घुटने की सर्जरी , सेहत में तेजी से हो रहा सुधार

By अनूप कुमार 
Updated Date

Rishabh Pant knee surgery : भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant)के घुटने की सर्जरी हुई। स्टार क्रिकेटर ऋषभ की  दाहिने घुटने की सर्जरी कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में  हुई। सर्जरी सफल रही। खबरों के अनुसार, सेंटर फॉर स्पोर्ट्स मेडिसिन (Center for Sports Medicine) के प्रमुख डॉ. दिनशॉ परदीवाला और आर्थोस्कोपी एंड शोल्डर सर्विस (Arthroscopy And Shoulder Service) के निदेशक ने शुक्रवार सुबह 10:30 बजे सर्जरी की और यह 2-3 घंटे तक चली। “शुक्रवार सुबह लगभग 10.30 बजे डॉ परदीवाला और उनकी टीम ने उनके दाहिने घुटने पर लिगामेंट टियर सर्जरी की, लगभग 2 से 3 घंटे तक सर्जरी की गई। सर्जरी स्मूथ रही। ”  वहीं पंत तेजी से रिकवर कर रहे हैं। ऑपरेशन करने से पहले पंत की मौजूदा हेल्थ का मूल्यांकन करने के लिए कुछ रैंडम टेस्ट किए गए थे।

पढ़ें :- Rishabh Pant होंगे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी! मॉक ऑक्शन में लगी तगड़ी बोली; देखें लिस्ट

स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत 30 दिसंबर को सड़क हादसे का शिकार हुए थे। रुड़की के पास उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हुई। पंत को इस हादसे में गंभीर चोटें आईं। पंत को तुरंत बचाया गया और रुड़की में भर्ती कराया गया जहां से उनको देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। चार जनवरी को दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) ने बड़ा फैसला लेते हुए पंत को इलाज के लिए मुंबई शिफ्ट कराया था। उन्हें एयरलिफ्ट किया गया था।

Advertisement