Rishabh Pant News: भारतीय टीम के विकेटकीपर—बल्लेबाज ऋषभ पंत का पिछले कुछ दिनों के प्रदर्शन ने निराश किया है। व्हाइट बॉल पर पंत फ्लॉप साबित हुए हैं। टी20 विश्व कप में भी उन्हें मौका मिला लेकिन अपने बल्ले से वो कोई कमाल नहीं कर पाए। ऐसे में अब टेस्ट मैच में उनकी अग्निपरिक्षा होनी है।
पढ़ें :- PCB ने दो मैच बाद ही छीनी मोहम्मद रिजवान से टी20 टीम की कप्तानी! इस खिलाड़ी को बनाया नया कप्तान
भारतीय टीम 14 दिसंबर, बुधवार से बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेलेगी। इस सीरीज में सभी कई निगाहें पंत पर होंगी। दरअसल, पंत टेस्ट क्रिकेट में काफी माहिर खिलाड़ी कहे जाते हैं। रेड बॉल क्रिकेट उनको काफी सूट करता है। टेस्ट में उनके आंकड़े भी काफी शानदार हैं। ऐसे में अब बांग्लादेश के खिलाफ उनके प्रदर्शन पर सभी की निगाहें टिकी हुई है।
बता दें कि, ऋषभ पंत ने 2018 में टेस्ट डेब्यू किया था। अब तक अपने करियर में कुल 31 मैच खेले हैं। इन मैचों की 53 पारियों में उन्होंने 43.42 की औसत से 2123 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 10 अर्धशतक जड़े हैं। वहीं उनका हाई स्कोर 159 का रहा है।