Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. भोजपुरी फ़िल्म ‘पूर्वांचल’ में धमाल मचाते नजर आएंगे रितेश-यामिनी, जल्द रिलीज होगा ट्रेलर

भोजपुरी फ़िल्म ‘पूर्वांचल’ में धमाल मचाते नजर आएंगे रितेश-यामिनी, जल्द रिलीज होगा ट्रेलर

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। भोजपुरी फ़िल्म’पूर्वांचल’ट्रेलर बहुत जल्द रिलीज होने वाला है। इस फिल्म का निर्माण जे.एम.पी.बी इंटरटेनमेंट्स के बैनर तले हुआ है। यह जानकारी फिल्म के निर्माता संतोष मिश्रा ने दी है। इस फ़िल्म में लोकप्रिय सिनेस्टार रितेश पांडे व अभिनेत्री यामिनी सिंह मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। ये फ़िल्म पूर्ण रूप से पारिवारिक तथा सामाजिक मुद्दों पर आधारित है। इसमें आपको लव, एक्शन, रोमांस, कॉमेडी आदि अब एक साथ बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगा। जो दर्शकों को खासा पसंद आएगा।

पढ़ें :- विधायक ही नहीं यूपी सरकार के मंत्री ने भी की थी मुकेश श्रीवास्तव और उससे जुड़े लोगों के भ्रष्टाचार की शिकायत, आखिर कब कसेगा शिकंजा?

बतौर फिल्म निर्माता संतोष मिश्रा की यह पहली फिल्म है। संतोष मिश्रा ने बताया कि यह बड़ी बजट की फ़िल्म है। जिसकी शूटिंग लखनऊ,गोरखपुर समेत उत्तर प्रदेश के विभिन्न प्राचीन व खुबसूरत लोकेशन पर हुई है। मिश्रा ने बताया कि ये फ़िल्म मेरे जीवन की पहली ड्रीम प्रोजेक्ट है। जिससे मैं कई सालों से करने की कोशिश कर रहा था। उन्होंने कहा कि अब जाकर मेरा ये ड्रीम प्रोजेक्ट पूरा हुआ है। संतोष मिश्रा अपने पिता को याद करते हुए बताया कि आज मैं जो कुछ भी हूं वह उन्हीं के बदौलत हूं । फ़िल्म मेरे पिता का भी ड्रीम प्रोजेक्ट है। जिसे मैं विपरीत परिस्थितियों में रहते हुए भी पूरा किया है।

निदेशक चंदन सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म “पूर्वांचल” में सुपरस्टार रितेश पांडे और स्टार अभिनेत्री यामिनी सिंह मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा महेश आचार्य,अनूप अरोड़ा, उमेश सिंह, सुबोध सेठ, अशी तिवारी, बीना पांडे, रंभा सहनी, रमजान शाह आदि भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे।

इस फिल्म के लेखक अनिल विश्वकर्मा, संगीतकार रौशन हेगड़े, डीओपी डी.के शर्मा, कोरियोग्राफर महेश आचार्य, एक्शन दिलीप यादव का है। फिल्म में रितेश पांडे एक नये अवतार में नज़र आएंगे। जो दर्शको को सिनेमा घरों की तरफ जरूर आकर्षित करेगा। जिससे कोरोना की मार झेल रहे सिनेमाघरों में फिर से रौनक लौट सके। बतातें चलें कि फिल्म पूर्वांचल में अभीनेता रितेश पांडे एक बार फ़िर यामिनी सिंह से नयन मटका करते नज़र आएंगे। क्योंकि जब जब ये जोड़ी बड़े पर्दे पर गई है तब तब कुछ न कुछ धमाल की है। अब देखना दिलचस्प होगा की ये सुपरहिट जोड़ी बड़े पर्दे पर कितना कमाल कर पाती है?

पढ़ें :- Saif Ali Khan Attacked: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर जानलेवा हमला, आरोपी ने घर में घुसकर मारा चाकू, अस्पताल में भर्ती
Advertisement