पटना: इन दिनों देश भर में महंगाई और बेरोजगारी को लेकर लगातार प्रदर्शन जारी हैं। कांग्रेस के बाद से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) भी एक्टिव हो गई है।
पढ़ें :- बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ 2200 से ज्यादा हिंसा के मामले; दो दिन में तीन मंदिरों में आठ मूर्तियां खंडित
बताया जा रहा है कि राजद नेता और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ पटना में महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ ‘प्रतिरोध मार्च’ निकाला।
इसी क्रम में तेजस्वी यादव ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार से पूरा देश काफी परेशान हैं। जिस प्रकार से इन लोगों ने संवैधानिक संस्थाओं को खिलौना बना रखा है, इससे सभी परेशान हैं। तमाम ऐसे मुद्दों को लेकर हम जनता के बीच आए हैं। लोगों का समर्थन देख सकते हैं।
गौरतलब है कि राजद नेता तेजप्रताप यादव ने जनता दल यूनाइटेड से पूर्व सीनियर नेता आरसीपी सिंह पर जमीन खरीद से संबंधित आरोपों पर तंज कसते हुए कहा कि जिसका पतन होना शुरू हो जाता है, वो अपने आप उजागर होने लगता है।