Road accident: इंदौर (Indore) के राष्ट्रीय शूटर नमन पालीवाल (National Shooter Naman Paliwal) की दर्दनाक सड़क हादसे में जान चली गयी है। वहीं, इस हादसे में एक महिला खिलाड़ी के घायल होने की खबर है। बताया जा रहा है कि नमन महिला खिलाड़ी के साथ कर से जा रहे थे। इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टक्करा गई।
पढ़ें :- भोपाल के जंगल में कार से मिला 52 किलो सोना और 10 करोड़ कैश, IT रेड में काले खजाने का खुलासा
इस हादसे में नमन पालीवाल (Naman Paliwal) की जान चली गयी, जबकि महिला खिलाड़ी गंभीर रूप से घायल हो गयी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नमन पालीवाल (Naman Paliwal) और एक महिला खिलाड़ी जयपुर में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने जा रहे थे।
दोनों कार से जा रहे थे। तभी धार के पास कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टक्कर गई, जिसके बाद कार पलट गई। वहीं, इस हादसे में नमन पालीवाल की दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि महिला खिलाड़ी की हालत गंभीर बनी है।
वहीं, इस दर्दनाक घटना पर मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने दुख जताते हुए कहा कि धार में हुए सड़क हादसे में राइफल शूटिंग के राष्ट्रीय खिलाड़ी नमन पालीवाल (Naman Paliwal) के निधन का दुखद समाचार मिला। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिजनों को यह गहन दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। हादसे में घायल एक और खिलाड़ी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।