Road accident viral Video: रोड पर होने वाले अधिकतर एक्सीडेंट (Road accident) किसी न किसी की गलती से होते हैं. कई बार किसी की गलती या लापरवाही दूसरों के लिए मुसीबत साबित होती है. अक्सर लड़के रोड पर स्टंट या मस्ती करते नजर आते हैं जिससे दूसरों को परेशानी होती है.
पढ़ें :- Viral video: कन्नौज में एक लड़की ने जेंडर चेंज कराकर दूसरी लड़की से की शादी
आपको बता दें, यहां तक कि एक्सीडेंट होने का खतरा रहता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़के की मस्ती साइकिल सवार (cyclist) के लिए खतरा बन गया.
Bihar_se_hai नाम अकाउंट से एक्स पर पोस्ट किए वीडियो में सड़क पर जाते एक ऑटो रिक्शा पर एक लड़का लटक कर स्टंट करता नजर आ रहा है. लड़का पूरी मस्ती में है और एक हाथ से ऑटो को पकड़ रखा है. उसकी पूरी बॉडी ऑटो के बाहर है. सड़क पर कई गाड़ियां तेजी से गुजर रही हैं.
साइकिल वाले की ही जान सबसे सस्ती होती है रोड पे शायद
पढ़ें :- Viral Video : Christmas Party में इंफ्लुएंसर ने ब्रेस्ट मिल्क ऑफर किया, यूजर वीडियो देखकर हैरान
— Bihar_se_hai (@Bihar_se_hai) December 12, 2023
इस बीच ऑटो के बाहर लटका लड़का आगे साइकिल चलाते लड़के से टकरा जाता है और साइकिल सवार साइकिल समेत गिर पड़ता है. इस वीडियो को ऑटो के पीछे आते मोटरसाइकिल सवार ने कैप्चर किया है. वीडियो के कैप्शन है, ‘साइकिल वाले की जान सबसे सस्ती होती है रोड पर शायद’. इसके साथ उदास होने वाला इमोजी है.