नई दिल्ली। रॉयल एनफील्ड की नई क्लॉसिक 350, इस बाइक के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल का तकरीबन हर किसी को बेसब्री से इंतजार था। जब Royal Enfield की इस नई बाइक को लॉन्च किया जा रहा था तो इस इवेंअ की लाइव स्ट्रीमिंग भी यूट्यूब के जरिए की जा रही थी।
पढ़ें :- 2024 BMW M2 launch : अपडेटेड 2024 BMW M2 भारतीय बाजार में लॉन्च , जानें कीमत और टॉप स्पीड
इस दौरान YouTube पर सबसे ज्यादा लाइव व्यूवरशिप काउंट के चलते कंपनी का नाम गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ है। यानी कि इस लाइव इवेंट के स्ट्रीमिंग को सबसे ज्यादा लोगों ने देखा था।
नई क्लॉसिक 350 को कंपनी ने 1.84 लाख रुपये के शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है। ये कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक है और इसके नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल का इंतजार देश को लंबे समय से था। ये बाइक कंपनी के नए “J” मॉड्यूलर आर्किटेक्चर पर बेस्ड है, जिस पर कंपनी की हालिया लॉन्च मेट्योर 350 बेस्ड थी।