Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. डॉलर के मुकाबले 3 पैसे टूटा रुपया

डॉलर के मुकाबले 3 पैसे टूटा रुपया

By प्रीति कुमारी 
Updated Date

आज डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे की कमजोरी के साथ 72.83 रुपये के स्तर पर खुला। सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 20 पैसे की मजबूती के साथ 72.80 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। डॉलर में कारोबार काफी समझदारी से करने की जरूरत होती है, नहीं तो निवेश पर असर पड़ सकता है।
जानिए पिछले 5 दिनों के रुपये का क्लोजिंग स्तर

पढ़ें :- GST Council Meeting : अब पुरानी कार खरीदने पर देना होगा 18% जीएसटी, जानिए आप पर क्या होगा असर

-सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 20 पैसे की मजबूती के साथ 72.80 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

-शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे की मजबूती के साथ 73.00 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

-गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे की मजबूती के साथ 72.91 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

-बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे की कमजोरी के साथ 73.08 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

पढ़ें :- Pegasus Hacking Controversy : US कोर्ट ने NSO ग्रुप को सुनाई सजा, WhatsApp की बड़ी जीत

-मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 28 पैसे की कमजोरी के साथ 72.90 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

क्यों होता है रुपया कमजोर या मजबूत रुपये की कीमत पूरी तरह इसकी मांग एवं आपूर्ति पर निर्भर करती है। इस पर आयात एवं निर्यात का भी असर पड़ता है। दरअसल हर देश के पास दूसरे देशों की मुद्रा का भंडार होता है, जिससे वे लेनदेन यानी सौदा (आयात-निर्यात) करते हैं। इसे विदेशी मुद्रा भंडार कहते हैं। समय-समय पर इसके आंकड़े रिजर्व बैंक की तरफ से जारी होते हैं। विदेशी मुद्रा भंडार के घटने और बढ़ने से ही उस देश की मुद्रा पर असर पड़ता है। अमेरिकी डॉलर को वैश्विक करेंसी का रुतबा हासिल है। इसका मतलब है कि निर्यात की जाने वाली ज्यादातर चीजों का मूल्य डॉलर में चुकाया जाता है। यही वजह है कि डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत से पता चलता है कि भारतीय मुद्रा मजबूत है या कमजोर। अमेरिकी डॉलर को वैश्विक करेंसी इसलिए माना जाता है, क्योंकि दुनिया के अधिकतर देश अंतर्राष्ट्रीय कारोबार में इसी का प्रयोग करते हैं। यह अधिकतर जगह पर आसानी से स्वीकार्य है।

Advertisement