Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Rupees in France : अब फ्रांस में चलेगा रुपया, पीएम मोदी ने Visa और UPI को लेकर की बड़ी घोषणा

Rupees in France : अब फ्रांस में चलेगा रुपया, पीएम मोदी ने Visa और UPI को लेकर की बड़ी घोषणा

By Abhimanyu 
Updated Date

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपने फ्रांस दौरे के क्रम में राजधानी पेरिस (Paris) के ला सीन म्यूजिकल (La Seine Musicale) में भारतीय समुदाय (Indian community) के एक कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कई बड़ी घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि फ्रांस में तमिल दार्शनिक तिरुवल्लुवर की एक प्रतिमा बनाई जाएगी। मास्टर्स प्रोग्राम करने वाले भारतीय छात्रों के लिए पांच साल का पोस्ट-स्टडी वीजा (Post-Study Visa) और एक नया वाणिज्य दूतावास भी बनाया जायेगा।

पढ़ें :- क्वीन एलिजाबेथ के बाद PM मोदी को नाइजीरिया में मिला सबसे बड़ा सम्मान; 'द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ नाइजर' से गया नवाजा

पीएम मोदी ने कहा कि फ्रांस में भारत के यूपीआई (UPI) के इस्तेमाल को लेकर समझौता हुआ है। इसकी शुरुआत एफिल टावर (Eiffel Tower) से होगी और अब भारतीय पर्यटक (Indian Tourist) फ्रांस में रुपये में भुगतान कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि भारत सरकार (Indian government) ने फ्रांस सरकार (Government of France) की मदद से मार्सिले (Marseille) में एक नया वाणिज्य दूतावास (New Consulate) खोलने का भी फैसला किया है। यह निर्णय लिया गया है कि फ्रांस में मास्टर्स की पढ़ाई करने वाले भारतीय छात्रों को अध्ययन के बाद 5 साल का दीर्घकालिक वीजा (Long Term Visa) दिया जाएगा।

पेरिस में पीएम ने कहा कि अब से कुछ हफ्तों या महीनों में सेर्गी प्रीफेक्चर में महान तमिल दार्शनिक तिरुवल्लुवर (Great Tamil Philosopher Thiruvalluvar) की एक मूर्ति बनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि भारत का हजारों वर्ष का पुराना इतिहास, भारत का अनुभव, विश्व कल्याण के लिए भारत के प्रयासों का दायरा बहुत बड़ा है। भारत ‘मदर ऑफ डेमोक्रेसी’ है और भारत ‘मॉडल ऑफ डायवर्सिटी’ भी है। यह हमारी बहुत बड़ी शक्ति है, ताकत है।

 

 

पढ़ें :- बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार से मिले पीएम मोदी, पूछा- कैसे हो भाई? साझा किया वीडियो
Advertisement