Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. रूस ने दी ब्रिटेन को धमकी- अगर फिर की कोई उकसावे वाली कार्रवाई तो सीधे बम से उड़ा देंगे

रूस ने दी ब्रिटेन को धमकी- अगर फिर की कोई उकसावे वाली कार्रवाई तो सीधे बम से उड़ा देंगे

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। रूस और ब्रिटेन के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। ब्रिटेन के विध्वंसक युद्धपोत के कालासागर में दाखिल होने के बाद रूस ने आक्रामक रुख अपनाया है। रूस ने चेतावनी दी है कि अगर ब्रिटिश नौसेना ने आगे कोई उकसावे वाली कार्रवाई की तो वह इस बार युद्धपोत पर सीधे बम बरसाएगा। रूस के उप विदेश मंत्री सर्जेई रिबकोव ने कहा कि वह अपील करते हैं कि ब्रिटेन अंतरराष्ट्रीय कानूनों का पालन करे। अगर वह ऐसा नहीं करता है तो हम सीधे बमबारी भी कर सकते हैं।

पढ़ें :- विपक्ष के समर्थकों के वोट काटने का कुत्सित खेल सिर्फ़ एक चुनाव क्षेत्र में ही नहीं बल्कि हर जगह खेला जा रहा : अखिलेश यादव

सैन्य सुरक्षा एवं हथियार नियंत्रण पर वियना वार्ता के रूसी दूत कॉन्स्टेंटिन गैवरिलोव ने गुरुवार को कहा कि ब्रिटेन के युद्धपोत अगर दोबारा काला सागर में परीक्षण करेंगे तो रूस उन पर बम गिरा दिया जाएगा।

ब्रिटेन के रक्षा मंत्री बेन वालेस ने गुरुवार को दोहराया कि ब्रितानी युद्धपोत ‘एचएमएस डिफेंडर’ बुधवार को क्रीमिया के पास यूक्रेन के जल क्षेत्र से शांतिपूवर्क निकल रहा था, तभी रूस ने इसके पीछे गनबोट्स और एक बमवर्षक को लगा दिया। रूसी रक्षा मंत्रालय ने बताया कि जेट ने ब्रितानी युद्धपोत के रास्ते में चार बम गिराये।

श्री गैवरिलोव ने ओएससीई सुरक्षा मंच के दौरान कहा कि वह ब्रिटेन की सेना के दावों से नाराज हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगली बार बम लक्ष्य (युद्धपोत) पर गिराये जाएंगे, जहाज के रास्ते में नहीं। रूस का दावा है कि ब्रितानी युद्धपोत रूसी नौसैनिक अड्डे सेवस्तोपोल के सबसे दक्षिणी छोर के पास रूसी जल में तीन किलोमीटर (2 मील) अंदर तक चला गया, जिसके कारण गनबोट्स पर सवार सुरक्षाकर्मियों ने चेतावनी देने के लिए गोले दागे। ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि रूसी गोलीबारी एक अभ्यास का हिस्सा थी।

पढ़ें :- GST Council Meeting : अब पुरानी कार खरीदने पर देना होगा 18% जीएसटी, जानिए आप पर क्या होगा असर
Advertisement