Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Russia Ukraine Crisis Live: मोदी सरकार के कई मंत्री जाएंगे यूक्रेन के पड़ोसी देशों में, भारतीयों को निकालने में करेंगे कोऑर्डिनेट

Russia Ukraine Crisis Live: मोदी सरकार के कई मंत्री जाएंगे यूक्रेन के पड़ोसी देशों में, भारतीयों को निकालने में करेंगे कोऑर्डिनेट

By अनूप कुमार 
Updated Date

Russia Ukraine Crisis Live : रूस-यूक्रेन में छिड़ी जंग आज पांचवा दिन है। युद्ध को लेकर पूरी दुनिया खेमों में बंटती जा रही है। यूक्रेन में नागरिकों को गंभीर चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। यूक्रेन में हजारों की संख्या में भारतीय छात्र फंसे हुए हैं। भारत की भी चिंता बढ़ गई है,  इसको लेकर सोमवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक हाई लेवल बैठक की। इस बैठक में फैसला हुआ कि 4 कैबिनेट मंत्री यूक्रेन के पड़ोसी देशों में जाएंगे। साथ ही वो वहां से चलाए जा रहे भारतीयों के निवासी मिशन को कोऑर्डिनेट करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोमानिया की सीमा पर बड़ी संख्या में भारतीय छात्र पहुंचे थे, लेकिन उन्हें वहां पर एंट्री नहीं करने दी गई।

पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा

खबरों के मुताबिक, केंद्र सरकार के मंत्री यूक्रेन (Ukraine) के पड़ोसी मुल्क रोमानिया, हंगरी, पोलैंड जाएंगे, जहां से भारतीय छात्रों को निकाला जा रहा है। जिन मंत्रियों को वहां भेजा जा रहा है, उसमें कानून मंत्री किरण रिजिजू, हरदीप पुरी, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य स‍िंध‍िया और जनरल वीके सिंह का नाम शामिल है।

ये मंत्री भारत के विशेष दूत के रूप में जा रहे हैं। उनको वहां भेजने का फैसला इसल‍िए ल‍िया गया है, ताकि वहां भारतीय नागरिकों को हो रही दिक्कतों को ऑन स्पॉट दूर किया जा सके।

 

 

पढ़ें :- Man-Yi in Typhoon Philippines : फिलीपींस में मान-यी तूफ़ान की दस्तक, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया

 

Advertisement