नई दिल्ली। साइबेरिया से रूस के एक विमान लापता होने खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि इस विमान में कम से कम 13 लोग सवार थे। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक
#BREAKING Russian plane goes missing in Siberia with at least 13 on board: news agencies pic.twitter.com/xldU7VCIrl
— AFP News Agency (@AFP) July 16, 2021
स्थानीय समाचार एजेंसियों ने उड्डयन सूत्रों के हवाले से बताया कि रूस का एक एएन-28 यात्री विमान में कम से कम 13 लोग सवार थे। शुक्रवार को टॉम्स्क के साइबेरियाई क्षेत्र में एक उड़ान के दौरान लापता हो गया है। इंटरफैक्स और टीएएसएस समाचार एजेंसियों ने कहा कि विमान में 13 लोग थे, जबकि आरआईए नोवोस्ती एजेंसी ने कहा कि 17 लोग थे।
पढ़ें :- पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले के साथ बड़ा हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बुलेरो
बता दें कि इससे पहले इसी महीने छह जुलाई को एक रुसी विमान का संपर्क टूट गया था। उस विमान में 29 लोग सवार थे। विमान संख्या An-26 रूस के पेत्रोपावलोस से पलाना की ओर जा रहा था, जब उससे संपर्क टूट गया था। रूस की समाचार एजेंसी तास के मुताबिक, विमान का कंट्रोल रूम से संपर्क तब टूटा जब वह लैंड करने वाला था। स्थानीय परिवहन मंत्रालय के मुताबिक, यह विमान रडार से भी ओझल हो गया।