SA vs IND Test Series: साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) 10 दिसंबर से अपने दौरे की शुरुआत करने वाली है। जिसमें टीम पहले तीन-तीन मैचों की टी-20 और वनडे सीरीज खेलेगी। इसके बाद टीम इंडिया 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है। जिसके लिए दोनों टीमों ने अपनी-अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है। हालांकि, साउथ अफ्रीका दौरे से पहले टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की फिटनेस चिंता का विषय बनी हुई है।
पढ़ें :- टीम इंडिया के शेर 150 रन पर ढेर, पर्थ में कंगारूओं के पेस अटैक के आगे भारतीय टीम का हुआ बंटाधार
दरअसल, अजीत अगरकर की अगुवाई वाली बीसीसीआई (BCCI) चयन समिति ने 26 दिसंबर से शुरू होने वाली साउथ अफ्रीका बनाम इंडिया टेस्ट सीरीज (South Africa vs India Test Series) के लिए मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को टीम में शामिल किया है, लेकिन शमी को साउथ अफ्रीका के लिए उड़ान भरने से पहले अपनी फिटनेस साबित करनी होगी। रिपोर्ट्स की माने तो मोहम्मद शमी अगले हफ्ते एनसीए जाएंगे और फिटनेस टेस्ट कराएंगे। टेस्ट पास करने के बाद ही उन्हें टीम में शामिल किया जाएगा। विदेशी दौरों पर यात्रा करने से पहले तेज गेंदबाजों और हरफनमौला खिलाड़ियों के लिए यह काफी सामान्य बात है। शमी की हालत बहुत गंभीर नहीं है और वह उसे मैनेज कर रहे हैं।
टेस्ट सीरीज के लिए इंडियन स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रित बुमराह (वीसी), प्रसिद्ध कृष्णा।
टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका स्क्वाड
पढ़ें :- बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में क्या खेलते नजर आयेंगे मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह ने दिया बड़ा अपडेट
टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बिंघम, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, टोनी डी ज़ोरज़ी, डीन एल्गर, मार्को जानसन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, कीगन पीटरसन, कैगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स और काइल वेरिन।