नई दिल्ली। इन दिनों अगर आप कार लेने का प्लान बना रहे हैं तो कार लेना आप को महंगा पड़ सकता है। बताया जा रहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने बुधवार को रेपो 0.40% बढ़ाने ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही अब रेपो रेट 4% से बढ़कर अब 4.40% हो गया है। कहा जा रहा है कि रेपो रेट में बढ़ोतरी का असर होम लोन, पर्सनल लोन के साथ वाहन लोन पर भी पड़ रही है।
पढ़ें :- Mahindra XEV 7e design leaked : टेस्टिंग के दौरान महिंद्रा Mahindra XEV 7e की एक झलक दिखी, डिज़ाइन हुई लीक
कहा जा रहा है कि रेपो रेट में बढ़होत्तरी के बाद बैंकों से कार लोन लेने वाले नए ग्राहकों को अब अपनी कार पर ज्यादा ईएमआई का भुगतान करेंगे।
हालांकि बताया जा रहा है कि पहले से ईएमआई भुगतान करने वाले ग्राहको पर इसका कोई असर नही पढ़ेगा। वहीं भारतीय रिजर्व बैंक ने बुधवार को रेपो 0.40% बढ़ाने ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही अब रेपो रेट 4% से बढ़कर अब 4.40% हो गया है।