IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) से जुड़े न्यूजीलैंड के सभी क्रिकेटर और कोच दो समूह में आपने देश लौटे है। क्युकी कोविड-19 संक्रमण के मामलों के कारण बिच सत्र में ही अनिश्श्चतकाल के लिए यह निलंबित हो चुका है। कोविड-19 संक्रमण के कई मामले सामने आने पर इस लुभावनी टी20 लीग को चार मई को निलंबित कर दिया गया था. क्रिकेटर ट्रेंट बोल्ट, जिमी नीशाम, फिन एलेन, स्कॉट कुगेलिन और एडम मिल्ने के अलावा कोच और पूर्व खिलाड़ी जेम्स पेमेंट और शेन बांड तथा रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर के क्रिकेट संचालन निदेशक माइक हेसन शनिवार देर रात यहां पहुंचे. पहला दल बोंमबारडियर ग्लोबल एक्सेप्रेस निजी जेट से टोकियो होता हुआ न्यूजीलैंड पहुंचा। लीग के निलंबित होने के बाद न्यूजीलैंड के दल को स्वदेश भेजने के लिए दो चार्टर्ड उड़ान की व्यवस्था की गई थी.
पढ़ें :- बुमराह के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने बनाया तगड़ा प्लान; चीफ सिलेक्टर ने खुद बताई टीम में बदलाव की वजह
इन लोगों के देश पहुंचते ही इन्हे परपृथकवास से गुजरना होगा.भारत में कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सीफर्ट हैं जो निजी अस्पताल में भेजे जाने का इंतजार कर रहे हैं चेन्नई के ही अस्पताल में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी माइकल हसी का भी कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद इलाज किया गया था।