Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Sahadevi plant : तिजोरी या गल्ले में अगर रख लिया इस पौधे की जड़ को तो धन की वृद्धि होने लगेगी

Sahadevi plant : तिजोरी या गल्ले में अगर रख लिया इस पौधे की जड़ को तो धन की वृद्धि होने लगेगी

By अनूप कुमार 
Updated Date

Sahadevi plant : जीवन में धन को प्राप्त करने के लिए नाना प्रकार के जतन करने पड़ते है।  फिर भी कुछ कमी रह ही जाती है, कुछ छूट जाता है। ज्योतिष शास्त्र में अनेकों उपाय बताए गए है।  तांत्रिक व आयुर्वेदिक गुणों को धारण करने वाला सहदेवी का पौधा बेहद चमत्कारी है।सहदेवी एक छोटा सा कोमल पौधा होता है जो एक फुट से साढ़े तीन फुट तक की ऊँचाई का होता है। दरअसल ज्योतिष में भी इस पौधे से जुड़े टोटकों के बारे में बताया गया है। धनवान बनने के लिए भी इस पेड़ के टोटके को खास माना जाता है। इसके अलावा इसके टोटके से घर में सुख-शांति भी बनी रहती है। धनवृद्धि-सहदेवी की जड़ को अभिमंत्रित करके एक लाल वस्त्र में लपेटकर घर की तिजोरी या व्यापार के गल्ले में रख देने से धीरे-धीरे धन की वृद्धि होने लगती है।

पढ़ें :- Chhath Puja: महापर्व छठ पूजा नहाय-खाय के साथ कल से शुरू, महिलाएं रखेंगी 36 घंटे का निर्जला व्रत

रसोई घर में या अन्न भंडार घर में सहदेवी की जड़ को गंगाजल से शुद्ध कर रखने से कभी अनाज की कमी महसूस नहीं होती है।

यदि किसी जातक का किसी कार्य में मन नहीं लगता हो तो सहदेवी की जड़ को पुष्य नक्षत्र में अभिमंत्रित करके अपने पास रखने से कार्य में मन लगने लगता है।

घर के मंदिर में स्थापित कर नित्य प्रणाम करने से घर में शांति रहती है।

पढ़ें :- 04 नवम्बर 2024 का राशिफल: इन राशि के लोगों के लिए धन और आर्थिक मामलों में आज का दिन बहुत अनुकूल रहेगा
Advertisement