Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. बाजार की जारी गिरावट के बीच इस IPO की सधी शुरुआत, फायदे में निवेशक

बाजार की जारी गिरावट के बीच इस IPO की सधी शुरुआत, फायदे में निवेशक

By Abhimanyu 
Updated Date

SAMHI Hotels IPO: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार, 22 सितंबर को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 221 अंक गिरावट के साथ 66,009 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में 68 अंकों की गिरावट है। यह 19,674 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में गिरावट और 13 में तेजी रही। इसी बीच शेयर बाजार में सैम्ही होटल्स (SAMHI Hotels) की सटीक शुरुआत हुई है।

पढ़ें :- Stock Market Crash : शेयर बाजार में हाहाकार से सेंसेक्स 1062 और निफ्टी 335 अंक गिरा, निवेशकों के 7.3 लाख करोड़ स्वाहा

सैम्ही होटल्स (SAMHI Hotels)  बीएसई में 3.61 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 130.55 रुपये पर लिस्ट हुई है। लेकिन देखते ही देखते कंपनी के शेयर बीएसई में 133 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए थे। एनएसई में कंपनी की लिस्टिंग 134.50 रुपये पर हुई है। निवेशकों को लिस्टिंग के दिन ही फायदा हुआ है। घरेलू बाजार में लगातार चौथे दिन गिरावट के बीच इसे अच्छी शुरुआत माना जा सकता है।

सैम्ही होटल्स आईपीओ (SAMHI Hotels IPO) निवेशकों के लिए 14 सितंबर से 18 सितंबर 2023 तक ओपन था। 1 रुपये के फेस वैल्यू पर 119 रुपये से 126 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया गया था। कंपनी ने 119 शेयरों का एक लॉट बनाया था। जिस वजह से किसी एक निवेशक को कम से कम 14,994 रुपये का इन्वेस्टमेंट करना ही पड़ा। कोई भी निवेशक अधिक से अधिक 67 लॉट पर ही एक साथ दांव लगा सकता था। कंपनी ने 616.55 करोड़ रुपये एंकर निवेशकों के जरिए जुटाए थे।

सब्सक्रिप्शन ओपनिंग के पहले दिन 0.07 प्रतिशत, दूसरे दिन 0.13 प्रतिशत, तीसरे और आखिरी दिन 5.57 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। आईपीओ ओपनिंग के आखिरी दिन सबसे रुचि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स ने दिखाई थी। अंतिम दिन इस सेक्शन में 9.18 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।

पढ़ें :- ईरान-इजरायल युद्ध की आहट से 'ढह' गया भारत का शेयर बाजार, निवेशकों के 5 लाख करोड़ स्वाहा
Advertisement