Samsung ने भारत में अपनी अल्ट्रा प्रीमियम टीवी सीरीज Samsung Neo QLED 8K TV को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। इस सीरीज को 4 मई यानी कल दोपहर 12 बजे सैमसंग के “More WOW than Ever” इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। इस इवेंट को आप कंपनी की Neo QLED सीरीज के तहत 4K और 8K रिजॉल्यूशन वाले टीवी लॉन्च होंगे। टीवी सीरीज को डार्क मोड, एम्बिएंट मोड, गेम मोड, वॉयस कंट्रोल जैसे कई फीचर्स से लैस किया जाएगा। यह टीवी सीरीज Tizen ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगी। चलिए जानते हैं टीवी के अन्य फीचर्स के बारे में…
पढ़ें :- Best Smartphones Under ₹8000: रेडमी से लेकर मोटोरोला तक, ये हैं साल 2025 के आठ हजार रुपये से सस्ते फोन
Samsung Neo QLED 8K के फीचर्स
लाइव देख सकेंगे इवेंट