Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Pak Hindu Woman Sana Ramchand Gulwani : पाकिस्तान में सना रामचंद गुलवानी बनीं असिस्टेंट कमिश्नर, हिंदू लड़की ने रचा इतिहास

Pak Hindu Woman Sana Ramchand Gulwani : पाकिस्तान में सना रामचंद गुलवानी बनीं असिस्टेंट कमिश्नर, हिंदू लड़की ने रचा इतिहास

By अनूप कुमार 
Updated Date

 Pak Hindu Woman Sana Ramchand Gulwani: पाकिस्तान की सना रामचंद गुलवानी (Sana Ramchand Gulwani) पंजाब प्रांत में सहायक आयुक्त और प्रशासक के रूप में नियुक्त होने वाली पहली हिंदू महिला बन गई हैं। इस सफलता के बाद सना ने इतिहास रच (create history) दिया। सना रामचंद गुलवानी ने पाकिस्तान (Pakistan) की पहली महिला लोक सेवक बनकर पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बनी हुयी है। पाकिस्तान की पहली हिंदू महिला लोक सेवक (First Pak Hindu Woman Civil Servant) डॉक्टर सना को वर्तमान में पंजाब प्रांत के हसन अब्दाल शहर (hassan abdal city) में सहायक आयुक्त (Assistant Commissioner) और प्रशासक के तौर पर नियुक्त किया गया है।

पढ़ें :- Video-पंजाबी गायक गैरी संधू पर ऑस्ट्रेलिया में एक शो के हमला, पुलिस ने हमलावर को किया गिरफ्तार

सना पेशे से MBBS डॉक्टर भी हैं। वह 2020 में सेंट्रल सुपीरियर सर्विसेज (css) परीक्षा पास करने के बाद पाकिस्तान प्रशासनिक सेवा (पीएएस) में शामिल होने वाली हिंदू समुदाय की पहली महिला बनीं। गुलवानी ने अपने पहले प्रयास में परीक्षा पास की है। सना ने मोहतरमा बेनजीर भुट्टो मेडिकल यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस किया। उसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई जारी रखी।  सना ने Urologist में पढ़ाई की थी। इसके बाद वे संघीय लोक सेवा आयोग की परीक्षा में चयनित हो गईं।

बता दें कि पाकिस्तान में हिंदू सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समुदाय है। आधिकारिक अनुमान के मुताबिक देश में 75 लाख हिंदू रहते हैं। पाकिस्तान की अधिकांश हिंदू आबादी सिंध प्रांत में बसी हुई है।

Advertisement